शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) को मुख्यमंत्री (Chief Minister) और नकुल नाथ (Nakul Nath) को सांसद (MP) बनाने की शपथ पर सियासत (politics on oath) शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी नियम, परंपरा, पार्टी संविधान सब एक तरफ, यह तो भावी, अवश्यंभावी से भी बढ़कर।

दरअसल, प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara) में कांग्रेसियों को अजीबोगरीब शपथ दिलाई गई। कार्यकर्ताओं को हाथ खड़े कर कमलनाथ को मुख्यमंत्री और नकुल नाथ को सांसद बनाने के लिए शपथ दिलाई गई है। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ मौजूद थे।

‘वामपंथी कुपढ़’ और ‘RSS अनपढ़’ वाले बयान पर कवि कुमार विश्वास ने मांगी माफी: BJP नेता ने पोस्टर पर पोती कालिख, सभी शासकीय आयोजनों में प्रतिबंधित करने की मांग

इसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट (Tweet) कर लिखा- वाह….पार्टी नियम , परंपरा , पार्टी संविधान सब एक तरफ़….“वर्ष 2023 के लिये छिन्दवाड़ा में ख़ुद को मुख्यमंत्री बनाने की व पुत्र को सांसद बनाने की , ख़ुद की मौजूदगी में अनोखी शपथ…” यह तो भावी , अवश्यं भावी से भी बढ़कर….“शपथभावी सीएम”।

‘MP का मतलब मदिरा प्रदेश’: नई शराब नीति पर कमलनाथ बोले- अच्छे दिन के सपने दिखाए, लेकिन घर-घर बिक रही शराब, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए कई विधायक मेरे संपर्क में

बता दें कि बीते दिनों प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने छिंदवाड़ा के सौंसर (Sausar) में छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की प्रतिमा को लेकर कमलनाथ पर जमकर हमला बोला था। वहीं अब छिंदवाड़ा के गढ़ को बचाने के लिए कांग्रेस की इस अजब पहल को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus