शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। जहां एक ओर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के 79 नामों की तीन सूचियां जारी कर दी है, तो वहीं अभी कांग्रेस की पहली लिस्ट का इंतजार है। वहीं टिकट को लेकर हो रही देरी के बीच बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता और पूर्व गृह मंत्री उमा शंकर गुप्ता ने कांग्रेस पर गुटबाजी का आरोप लगाया है।

विजयवर्गीय का नया ऐलान: कहा- जिस बूथ से कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा उस बूथ अध्यक्ष को दूंगा 51 हजार का इनाम, video viral

बीजेपी नेता उमा शंकर गुप्ता ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में कोटा सिस्टम चल रहा है।कमलनाथ, दिग्विजय,अरुण यादव, जीतू पटवारी सब अपने लोगों को टिकट दिलवाना चाहते है। वहीं उन्होंने कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा को लेकर कहा कि इस यात्रा के दौरान पार्टी की अंतर्कलह सामने आ चुकी है, और ये किसी से छिपी नहीं है। इसी के चलते कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव नहीं लड़ रहे है। 

मुफ्त की रेवड़ी, SC की सख्ती और सियासत: ऊर्जा मंत्री ने कहा- सत्ता में आने के लिए फ्री सिस्टम के खिलाफ, कांग्रेस बोली- हमने काम किया, BJP सरकार की तरह सिर्फ घोषणाएं नहीं

गुप्ता ने कहा कि 3 घंटे मे कमलनाथ मीटिंग छोड़ बाहर आ गए। इस विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस vs कांग्रेस का चुनाव होगा। कांग्रेस के किसी नेता को प्रदेश की जनता से मतलब नहीं है। गुप्ता ने प्रियंका गांधी के दौरे पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रियंका आई थी क्या उन्होंने कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा से माफी मांगी ? राजस्थान के महिला अत्याचार पर प्रियंका गांधी ने चुप्पी साधी रखी।