शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी के घोषणा पत्र (MP BJP manifesto) के लिए ‘सुझाव पेटी’ पर सियासत शुरू हो गई है। पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) के बाद अब कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह (Ajay Singh) ने इस पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के तमाम हथकंडे फेल हो चुके हैं। अब जनता से सुझाव मांगने का आखिरी मौका है। वहीं अजय सिंह ने कांग्रेस के वचन पत्र (MP Congress Vachan Patra) को लेकर कहा कि 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। वचन पत्र जिला स्तर पर भी तैयार होगा।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 18 सालों में जो जनता ने सुझाव दिए उन पर अमल नहीं किया। अब जनता से सुझाव मांगने का आखिरी मौका है। बीजेपी के सभी हथकंडे फेल हो चुके हैं। बीजेपी अब जो चाहे वह करके देख लें।

बीजेपी घोषणा पत्र और पंचायती राज व्यवस्था पर कमलनाथ का तंज: कहा- ‘सुझाव पेटी’ नहीं बल्कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए ‘सुलझाव पेटी’ लानी चाहिए

कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर अजय सिंह ने कहा कि तैयारियां चल रही है। संभाग स्तर पर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। वचन पत्र के लिए जनप्रतिनिधियों, वकीलों, किसानों और आम जनता से रायशुमारी हो रही है। उन्होंने बताया कि वचन पत्र जिला स्तर पर भी तैयार होगा। ऐतिहासिक वचन पत्र के मुद्दों को सार्वजनिक करना अभी ठीक नहीं। फिलहाल वचन पत्र गोपनीय है। प्रभावशाली रूप से वचन पत्र लेकर आएंगे।

सिंधिया और उनके समर्थक मंत्री बैनर-पोस्टर से OUT! बीजेपी के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में फोटो गायब, बाकी नेताओं की लगी तस्वीरें

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus