भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी (Sidhi) जिले से एक शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई। जहां एक शख्स आदिवासी युवक पर पेशाब करते नजर आया। इसे लेकर एमपी समेत देशभर में हंगामा मच गया। यह शख्स बीजेपी का नेता बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ला (Pravesh Shukla) को गिरफ्तार कर लिया है। विपक्ष ने इस मामले में प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार को जमकर घेरा है। वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आरोपी के अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई होगी।

कमलनाथ ने कसा तंज

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि आज मेरा मन मध्य प्रदेश के आदिवासी भाई बहनों के अपमान की घटनाओं से बहुत दुखी है। सीधी जिले में एक आदिवासी युवक के ऊपर भाजपा नेता के पेशाब करने का वीडियो देखकर रूह कांप जाती है। क्या सत्ता का नशा इस कदर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे। यह घटना आदिवासी अस्मिता पर प्रहार है।

MP में आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला आरोपी गिरफ्तार: NSA एक्ट के तहत होगी कार्रवाई, सीएम शिवराज ने दिए थे निर्देश

उन्होंने कहा कि यह घटना टंट्या मामा और बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों का अपमान है। प्रदेश के करोड़ों आदिवासी भाई बहनों का अपमान है। मैं सरकार को चेतावनी देता हूं कि आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को सरकारी संरक्षण देना बंद करें। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से आदिवासी समाज के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिला कर रहेगी।

समाजवादी पार्टी ने उठाए सवाल

समाजवादी पार्टी के नेता यश भारती ने इस घटना पर सवाल उठाया है। उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। यश भारती ने ट्वीट कर लिखा- सीधी भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला के खिलाफ लिखने पर जब पत्रकारों को हवालात में बंद करके नंगा किया जाता है, तो विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला को तो इतना हक है कि किसी के भी ऊपर पेशाब कर दे खुल्लम खुल्ला। सत्ता के नशे में विधायक रहे तो प्रतिनिधि तो नशेड़ी होगा ही।

AAP ने जताया विरोध

सीधी की घटना पर आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर अपना विरोध जताया है। AAP ने भाजपा पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है। ट्वीट कर लिखा- भाजपा नेता द्वारा गरीब, मानसिक दिव्यांग के मुंह पर पेशाब करने का वीडियो आने के बाद भाजपा सरकार हिल गई और तुरंत पीड़ित पक्ष का शपथ पत्र लिखवाया कि वीडियो झूठ है। ये है शिवराज की भाजपा, तुम्हारे मुंह पर पेशाब भी करेंगे और तुमसे ही इसे झूठ कहलवा देंगे। नगीं हो गई है भाजपा!

BJP कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला ने दलित युवक पर किया पेशाब, चंद्रशेखर आजाद बोले- निरंकुशता का नंगा नाच मध्य प्रदेश की पहचान

BSP सुप्रीमो मायावती ने की कार्रवाई की मांग

इस घटना पर बीएसपी सुप्रीमो ने मायावती ने एमपी सरकार से बड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि एक आदिवासी/दलित युवक पर स्थानीय दंबग नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना अति शर्मनाक है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए, वह कम हैं। आरोपी की संपत्ति को जब्त कर घर को ध्वस्त करें।

MP में बीजेपी नेता ने युवक के ऊपर किया पेशाब! VIDEO: कांग्रेस ने सरकार को घेरा, CM शिवराज के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

गृहमंत्री नरोत्तम बोले- अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सीधी में निंदनीय और घृणित कृत्य हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में कानून अपना काम कर रहा है। घटना संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने NSA और कड़ा एक्शन लिया है। आरोपी के अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई होगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus