शिखिल ब्यौहार, शब्बीर अहमद भोपाल। नीमच जिले के रामपुरा क्षेत्र के राउली कुड़ी गांव में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पहले यात्रा को रोकने की कोशिश की। लेकिन जब यात्रा नहीं रुकी तो पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस हमले में यात्रा में शामिल कई गाड़ियों के कांच फूट गए। वहीं बीजेपी नेता बाल-बाल बच गए। हमले के पीछे की वजह चीता प्रोजेक्ट को लेकर विरोध बताया जा रहा है।
वहीं इस हमले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। बीजेपी ने इसे कांग्रेस का साजिश बताया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, जिसे देखकर कांग्रेस घबरा गई है। कांग्रेस के गुंडों ने हमला किया। इधर, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा गलत आरोप लगा रही है। कांग्रेस अहिंसा परमो धर्म की विचार पर चलती है। कांग्रेस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पद पर चलती है. हिंसा करना हमारे संस्कारों में नहीं है। बीजेपी की यात्राओं का पहले भी विरोध हो चुका है।
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- “समाज के हर वर्ग का उत्पीड़न करने के बाद भी शिवराज सरकार को लगता है कि जनता उन पर पत्थर नहीं, फूल बरसाएगी। अभी दो दिन पहले सबने देखा कि किस तरह शिवराज सरकार ने चयनित पटवारियों की बर्बरतापूर्वक पिटाई कराई। शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे चयनित पटवारी और चयनित शिक्षकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर दिए।
दलित, आदिवासी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, महिला और सर्व समाज शिवराज सरकार के अत्याचार, घोटाले और कमीशन राज से त्रस्त है। इन्होंने 18 साल के शासन में जनता को जो दिया है, जनता उसी को मय ब्याज के लौटाने को तत्पर है। मैं जनभावनाओं को भली भांति समझता हूं लेकिन फिर भी मध्य प्रदेश की सम्मानित जनता से मेरा अनुरोध है कि विरोध को लोकतांत्रिक तरीके में रखें और अपराधियों को दंडित करने का काम न्यायालय को ही करने दें।”
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने हमले का वीडियो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश का ये वीडियो तकलीफ़देह है.. पर धरातल की असलियत भी दर्शाता है। शिवराज की “अवसरवाद यात्रा” के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा बढ़ता जा रहा है। पाप का घड़ा भर गया है। जहां हम हिंसा के कदापि पक्षधर नहीं, पर आक्रोशित युवाओं और महिलाओं को पुलिसीया डंडों से पीटना, दबाना भी उचित नहीं। मेरी मध्यप्रदेश के 8.5 करोड़ साथियों से विनम्र अनुरोध है कि केवल वोट की चोट से भाजपा को सबक़ सिखायें। मेरा श्रीमान शिवराज जी से भी अनुरोध है कि आए दिन जनता के विरोध को देखते हुए कुछ सीख लें और अवसरवाद यात्रा को फ़ौरन समाप्त कर दें, ताकि प्रदेश की शांति भंग न हो।
वहीं अरुण यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- सीएम शिवराज सिंह जी ने जो 18 वर्षों में कर्म किए हैं उनके परिणाम सामने आने लगे हैं। मनासा विधानसभा के रावली कुड़ी में गांगी सागर वन अभ्यारण्य में चीता प्रोजेक्ट से नाराज किसानों ने जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध किया और कार्यानुसार आशीर्वाद दिया है।
आम आदमी पार्टी ने भी घेरा
जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत पटेल ने कहा कि हम हमले की निंदा करते हैं। लेकिन ये हमला नहीं हैं, ये जनता का भाजपा को लेकर गुस्सा है। किसान, युवा, सरकारी कर्मचारी, महिलाओं में भाजपा को लेकर जबरदस्त नाराजगी है और वही गुस्सा अब फूट रहा है। बीजेपी जनता को गुमराह कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक