अमृतांशी जोशी, भोपाल/ इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश में लगातार आ रहे धर्मांतरण के मामले को लेकर सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस ने बीजेपी को धर्मांतरण बढ़ने के लिए जिम्मेदार बताया है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी हिंदुओं के साथ ठीक व्यवहार नहीं कर रही है। इसलिए हिंदू परेशान हैं।
धर्मांतरण पर CM शिवराज की तल्खी: बोले- एमपी की धरती पर किसी कीमत पर नहीं होने दूंगा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश नायक ने कहा कि बीजेपी हिंदुओं के साथ ठीक व्यवहार नहीं कर रही है। हिंदू परेशान है, हिंदू गरीबी में जी रहे हैं। सरकार हिंदुओं को समान सस्ते में दे, नौकरियां दे, तो कुछ बात हो। सरकार ने हिंदुओं के लिए कभी भी कुछ नहीं किया। धर्मांतरण को रोकना समाज और शासन दोनों की जिम्मेदारी है। धर्मांतरण से समाज में असंतुलन पैदा होता है। मौलिक आधार बदलता है।
धर्मांतरण करवाने वालों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश नायक ने कहा कि धर्मांतरण करवाने वालों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। पर बिना वजह किसी मिशनरी कार्रवाई करना भी पूरी तरह गलत है।
मौलाना पर केस दर्ज
खंडवा में एक युवक का धर्मांतरण करवाने के मामले में पुलिस ने एक मौलाना पर केस दर्ज कर किया है। पुलिस ने पीड़ित युवक अक्षय गौर की शिकायत पर खंडवा के गुलशन नगर कॉलोनी स्थित नूरानी मस्जिद के आलिम अमीरुद्दीन कादरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 और 3, 5 धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि आरोपी मौलाना अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
सिटी एसपी पूनमचंद यादव ने बताया कि 24 वर्षीय अक्षय ने आलिम द्वारा डरा धमकाकर धर्मांतरण करवाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद शहर की नूरानी मस्जिद के आलिम अमीनुद्दीन कादरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आलिम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है, जो लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है। पढ़िए पूरी खबर..
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus