शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। प्रदेश की राजनैतिक पार्टियां मिशन 2023 में जुट गई है। चुनाव से पहले नेताओं के पार्टी बदलने का दौर भी लगातार जारी है। कोई बीजेपी से कांग्रेस में तो कोई कांग्रेस से बीजेपी में आ-जा रहे हैं। वहीं इसे लेकर आरोप प्रत्यारोप और सियासत भी जारी है।
बीजेपी में आउट ऑफ कंट्रोल हुआ डैमेज कंट्रोल
प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी चुनाव से पहले नाराज नेताओं को मनाने में जुटी थी। लेकिन बीजेपी का डैमेज कंट्रोल आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। दरअसल, दिनेश मल्हार, ममता मीणा के बाद बालाघाट से पूर्व सांसद बोध सिंह भगत ने भी भाजपा का साथ छोड़ दिया है। इसके लेकर कांग्रेस ने निशाना भी साधा हैं। कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा कि मेवा खाने वालों के समूह में सेवा करने वालों के दरवाजे बंद हैं। लुटती हुई दुकान से नेता किनारा कर रहे, बीजेपी की सच्चाई को देखकर विश्वास उठ रहा है।
के के मिश्रा आगे कहा कि भ्रष्टाचार के अलावा भाजपा में कुछ नहीं है। बीजेपी में धोखा खाने वालों का दर्द वाजिब है। सौदेबाजी की दाल को सच्चे नेता तिलांजलि दे रहे है। बीजेपी सौदे का समूह, काले धन का पर्यायवाची, भ्रष्टाचार, लूट और झूठ का पर्याय है। नेताओं के साथ-साथ जनता का भी बीजेपी के चहरों पर नहीं विश्वास है।
भाजपा ने किया पलटवार
बीजेपी प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि स्वार्थियों के जाने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। भाजपा बड़ा राजनीतिक दल है। अति लालसा रखने वाले लोग जो खुद के स्वार्थ के दम पर राजनीति करना चाहते हैं, ऐसे लोगों को ना पहले गंभीरता से लिया ना अब लिया जा रहा हैं। अनुशासन ही बीजेपी का आधार है।
दीपक ने कहा कि परीक्षा की घड़ी में बगावत कर रहे नेताओं का निर्णय उनके लिए घातक होगा। इतिहास है वह ऐसे लोगों के पक्ष में नहीं रहा है। स्वार्थ सिद्धि के लिए राजनीति करना ठीक नहीं है। विपक्षी लालचियों को लालच देकर कामयाब नहीं होंगे। बीजेपी का अपना वोट बैंक है। चुनाव में फर्क पड़ने वाला नहीं है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक