शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने इसे जनता के खिलाफ अन्याय बताया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर नहीं सरकार अपनी सोच बदलें। स्मार्ट मीटर लगाना आम जनता के पैसों की बर्बादी भी बताया है। वहीं इस पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया हैं।

युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र यादव ने कहा कि स्मार्ट मीटर जनता के खिलाफ अन्याय है। स्मार्ट मीटर नहीं, बल्कि सरकार अपनी सोच बदले। उन्होंने कहा कि इसे लगाने से आम जनता के पैसों की बर्बादी होगी।

बिजली चोरी पर लगेगा ब्रेक: तैयार हुआ मास्टर प्लान, 5 जुलाई से घर-घर लगेंगे स्मार्ट मीटर, जितनी खपत उतना रिचार्ज  

BJP ने किया पलटवार

कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि हर अच्छे काम का कांग्रेस विरोध करती है और उसके पेट में दर्द होता है। अगर स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं तो क्या दिक्कत है। जिस तरीके से मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज होता है वैसे अब मीटर भी रिचार्ज होगा, तो क्या दिक्कत है। स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी रुकेगी और बिजली कंपनियों को फायदा भी होगा। बिजली चोरी के कारण बिजली कंपनियों को नुकसान होता था।

जितनी खपत, उतना रिचार्ज

आपको बता दें कि भोपाल में बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग ने एक मास्टर प्लान तैयार किया है। इसके लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है। 5 जुलाई से भोपाल शहर में घर-घर में स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत होगी। पहले चरण में करीब 2.66 लाख मीटर लगेंगे। ये अलग-अलग चरणों में लगाए जाएंगे। इसमें खास बात यह है कि बिजली की जितनी खपत होगी, उतना रिचार्ज करना पड़ेगा।

पूर्व CM की सुरक्षा में तैनात अधिकारी को पाकिस्तान और दुबई से आया फोन, क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर पूछी लोकेशन, जांच में जुटी इंटेलिजेंस टीम

बताया जा रहा है कि सबसे पहले रहवासी इलाकों में मीटर लगाने का काम होगा। इसके लिए कंपनी ने चारों डिवीजन के फीडर चिह्नित कर लिए हैं। पुराने शहर से शुरू होने वाला बिजली का यह दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट है। इसके पहले पिछले साल सितंबर में अंडरग्राउंड केबल बिछाने की शुरुआत भानपुर से की गई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H