अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। चुनावी साल में पार्टी छोड़कर पाला बदलने का दौर भी शुरू हो गया है। कुछ लोगों को पुराने संगठन और पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में उनकी राजनीतिक भविष्य सुरक्षित लग रहे हैं। लोगों के इस कदम से प्रदेश की राजनीति में चुनाव के पहले नए समीकरण बनने और बिगड़ने लगे हैं। इसी कड़ी में बर्खास्त डॉ आनंद राय तेलंगाना सीएम केसीआर (Telangana CM KCR) की पार्टी बीआरएस (BRS) में शामिल हो गए हैं।

आनंद राय के साथ 5 अन्य लोगों ने भी बीआरएस (BRS) की सदस्यता ली है। सीएम केसीआर की मौजूदगी में BRS (भारत राष्ट्र समिति) जॉइन कर ली है। प्रदेश सरकार ने डॉ. आनंद राय को सेवा से बर्खास्त किया था। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद उन्हें निलंबित किया गया था। नियत तिथि तक रीवा मुख्यालय में पदस्थ नहीं होने समेत अन्य आरोपों के तहत कार्रवाई की थी।

Read more: MP की सियासतः बजरंग सेना के राष्ट्रीय संयोजक कांग्रेस में शामिल, रघुनंदन शर्मा ने कमलनाथ को भेंट किया गदा

कौन है आनंद राय

आनंद राय व्यापमं घोटाले का भंडाफोड़ करने वाले व्हिसलब्लोअर के रूप में जाने जाते हैं। डॉ. आनंद राय पर सरकार के खिलाफ भ्रामक जानकारी फैलाने का भी आरोप है। एक भारतीय सैनिक को लेकर ट्विटर पर विवादित पोस्ट करने का आरोप है। साथ ही सरकारी सेवा में रहते हुए उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज होने की सूचना भी विभाग को नहीं दी थी जिसके कारण नौकरी से 27 मार्च को बर्खास्त किए गए थे। आनंद राय जयस के साथ कई गतिविधियों में शामिल थे।

Read more: एमपी पिछड़ा वर्ग निकालेगी कमलनाथ संदेश यात्राः 15 जून से प्रारंभ, 25 को दतिया में विशाल जनसभा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus