भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दीपावली पर प्रदूषण नियंत्रण का एक्शन प्लान तैयार किया गया है। ग्रीन पटाखे और पानी के साथ छिड़काव से शहर की हवा सुधारेंगे। एमपीपीसीबी के साथ पांच अन्य विभाग मिलकर काम करेंगे। एक्यूआई को सामान्य बनाए रखने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

दरअसल, बीते महीने एयर क्वालिटी इंडेक्स की रैकिंग में भोपाल एक पायदान खिसककर 5वें से छठवें पर पहुंच गया। इसे देखते हुए 5 विभागों ने मिलकर एयर क्वालिटी सुधारने के लिए एक्शन प्लान बनाया है। प्रदूषण नियंत्रण के लिए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के साथ 5 अन्य विभाग मिलकर काम करेंगे। इन विभागों का प्रमुख काम सड़क पर वाहनों का दबाव कम करना, ग्रीन पटाखों को बढ़ावा देना और जगह-जगह पानी का छिड़काव कर पीएम-10 को नियंत्रित रखना होगा।

ये भी पढ़ें: Today Weather Update: एमपी में बारिश का सिलसिला जारी, इंदौर, जबलपुर समेत इन 18 जिलों में अलर्ट, भोपाल-उज्जैन में साफ रहेगा मौसम

इसके लिए केंद्र ने नगरीय निकायों को ग्रांट भी दी है, ताकि एक्यूआई सामान्य बना रहे। सड़क किनारे उड़ने वाली धूल को नियंत्रित करने के लिए पेविंग ब्लॉक लगाने के साथ अधिक प्रदूषण वाले इलाकों में पानी का छिड़काव किया जाएगा। ई रिक्शा और सीएनजी वाहनों का उपयोग बढ़ाया जाएगा। दीपावली से पहले शहर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए इस बार विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। शहर के 7 स्थानों पर वायु गुणवत्ता की निगरानी की जाएगी, इसमें 4 स्थानों पर मैन्युअल निगरानी और 3 स्थानों पर कंटीन्युअस ऑटोमेटेड स्टेशन लगाए गए हैं।

इन 5 विभागों को मिली ये जिम्मेदारी

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आतिशबाजी पर निगरानी रखेगी। तेज आवाज और प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। कम ध्वनि और धुएं वाले ग्रीन पटाखों के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: भोपाल के कई इलाकों में आज नहीं होगी बिजली सप्लाईः मेंटेनेंस के चलते 1 से 6 घंटे तक रहेगा शटडाउन, ये इलाके प्रभावित

नगर निगम व पीडब्ल्यूडी

पटाखों के कचरे को जल्दी निपटाने के लिए सफाई कर्मचारियों की टीम तैनात होगी। हर मोहल्ले में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। नगर निगम की सड़कों की मरम्मत और सीएंडडी बेस्ट का निष्पादन किया जाएगा और सड़कों का चौड़ीकरण होगा।

स्वास्थ्य विभाग

हेल्थ डिपार्टमेंट स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता अभियान चलाएगा। श्वसन और अन्य बीमारियों के खतरे को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। अस्पतालों में प्रदूषण से प्रभावित मरीजों के लिए विशेष वार्ड बनाएं जाएंगे।

ये भी पढ़ें: इंदौर में कल से डबल डेकर बस की सौगातः शहर पहुंची बस, बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए लिया निर्णय

यातायात पुलिस

सड़कों का चौड़ीकरण और प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक कम करने के लिए विशेष वैकल्पिक मार्ग बनाए जाएंगे। पटाखों के उपयोग के दौरान सड़क सुरक्षा पर ध्यान दिया जाएगा। जिससे दुर्घटना न हो।

विद्युत विभाग

दीपावली के दौरान अमला तैनात रहेगा, ताकि कटौती या ओवरलोडिंग को रोका जा सके। ग्रीन दिवाली’ के तहत एलईडी और ऊर्जा-संवर्धित लाइटिंग को प्रोत्साहित किया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m