राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के समन्वय भवन में कल रोजगार मेला (Rojgar Mela) लगेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से नवनियुक्ति कर्मियों को नियुक्ति पत्र (appointment letter) बांटेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan), केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी शामिल होंगे।

दरअसल, कल यानी मंगलवार को देशभर में प्रधानमंत्री रोजगार मेला (Pradhanmantri Rojgar Mela) लगाया जाएगा। देशभर के 22 राज्यों के 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित सौंपा जाएगा। यह रोजगार मेला देशभर के 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।

Health News: एमपी के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में आज स्वास्थ्य मेला, बीमारियों की जांच और उपचार सहित बचाव की सलाह दी जाएगी

देशभर से चुने गए नए कर्मी भारत सरकार के तहत विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देंगे। ये नई भर्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों व मंत्रालयों के साथ ही राज्य सरकारों व केंद्र शासित प्रदेशों में ग्रामीण डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक-सह-टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क-सह-टाइपिस्ट, जूनियर लेखा क्लर्क, ट्रैक मेंटेनर, सहायक अनुभाग अधिकारी, लोअर डिवीजन क्लर्क, सब डिवीजनल ऑफिसर, कर सहायक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, निरीक्षक, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, फायरमैन, सहायक लेखा अधिकारी, संभागीय लेखाकार, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक कमांडेंट, प्रधानाचार्य, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, सहायक रजिस्ट्रार, सहायक प्रोफेसर आदि पदों पर होंगी।

MP Board Class 5th 8th Result: एमपी 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी, यहां देखें रिजल्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus