शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर इलेक्शन कमीशन (Election commission) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। गुरुवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सभी जिले के कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केन्द्र पर पहुंचकर वहां की तैयारियां देखने को कहा।

CM visit to Delhi: अचानक दिल्ली पहुंचे CM शिवराज सिंह चौहान, रात में ही लौट आएंगे वापस

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर बैठने की व्यवस्था, पीने के पानी, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि दो किमी से अधिक दूरी पर एक मतदान केन्द्र और एक मतदान केंद्र पर 1500 से अधिक मतदाताओं की संख्या न हो।

MP News: IPS पुरुषोत्तम शर्मा को VRS नहीं देने पर सरकार को नोटिस, हाईकोर्ट ने जवाब के लिए 21 अगस्त तक का दिया समय

दो अगस्त से मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण

2अगस्त से मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य शुरू हो रहा है, जो 31 अगस्त तक चलेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आए आवेदनों का तत्काल निराकरण करें। साथ ही युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने के भी आदेश दिए।

इंदौर में कन्हैया कुमार के साथ मंच साझा करेंगे कमलनाथ: नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज, बोले- एक तरफ राष्ट्र को जोड़ने वाले अमित शाह आ रहे हैं, दूसरी तरफ राष्ट्र को तोड़ने वाले आ रहे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus