शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में एक व्यवसायी के साथ 14 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को राजधानी पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी जयनारायण चौकसे के साथ करीब 14 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई थी। आरोपी मोहम्मद सरवर खान ने यह धोखाधड़ी करते हुए अपने और अन्य लोगों के बैंक खातों में रुपए जमा कराए थे। पीड़ित के आवेदन के बाद पुलिस की टीम ने सक्रियता से कार्रवाई की।आरोपी पर 28 एकड़ जमीन को कई लोगों को बेचने का आरोप है।
बड़ी खबर: आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम को नोंच-नोंच कर मार डाला, घर के बाहर खेल रही बच्ची
पुलिस ने आरोपी का खाता किया सीज
भोपाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी बैंक डिटेल्स खंगाली। खाते में करीब एक करोड़ रुपए होने की जानकारी पुलिस को मिली है। जिसके बाद खाते को सीज कर दिया गया है। वहीं पुलिस की हिरासत में आने के बाद आरोपी ने अपने गुनाह भी कबूल कर लिया है।
गाड़ी का नहीं है इंश्योरेंस तो करवा ले : अब ITMS से काटा जाएगा चालान, 5 हजार तक भरना पड़ सकता है फाइन
भोपाल के डीसीपी जोन 3 रियाज इकबाल ने बताया कि एक बड़ा 420 का प्रकरण सामने आया है। आरोपी को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। पिछले एक-दो महीने से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। अचानक पुलिस को खबर मिल गई कि कहीं विदेश में है। आरोपी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हो रहा है तो हनुमानगंज की पूरी टीम तुरंत यहां से रवाना हो गई । जैसे फ्लाइट लैंड होने वाली थी 1 घंटे पहले हमारी टीम वहां पहुंच गई । यहां सीआईएफ और मुंबई पुलिस की मदद से एयरपोर्ट के अंदर से आरोपी को राउंड ऑफ किया है ।उन्होंने बताया कि सभी थानों को सूचना दे दी गई है। जमीन संबंधित कोई धोखाधड़ी का मामला इसके विरुद्ध या इसके परिवार के विरुद्ध में तो नहीं है, अगर जानकारी सामने आती है, तो उसकी भी जांच की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक