शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी बीएस जून ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (MP AAP Press Conference) की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने कल शुक्रवार को 10 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिया हैं। सर्वे के आधार पर जिताऊ प्रत्याशियों को मौका दिया गया है। जल्द ही दूसरी सूची भी जारी कर दी जाएगी।
प्रदेश प्रभारी बीएस जून ने कहा कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब हैं। आम आदमी पार्टी अपनी पूरी ताकत से चुनाव की तैयारी में जुटी है। कल पार्टी ने 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। हमने इन सीटों पर जिताऊ उम्मीदवारों को मौका दिया है। उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी ने सर्वे कराया था। सर्वे के आधार पर जो नाम सामने आए उन प्रत्याशियों का नाम घोषित किया गया। जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी।
बीएस जून ने कहा कि हमारी कोशिश है कि आम आदमी पार्टी सारी सीटों पर जिताऊ उम्मीदवार दें और पहली लिस्ट में सभी 10 नाम ऐसे हैं जो जिताऊ हैं। अपने अपने इलाकों में इन उम्मीदवारों की अपनी सकारात्मक छवि है। विधानसभा चुनाव के नतीजे बेहद ही चौंकाने वाले होंगे। नतीजों में आम आदमी पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी और मध्य प्रदेश में आने वाले वक्त में हम सरकार बनाएंगे।
प्रदेश प्रभारी बीएस ने आगे कहा कि एमपी में आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और नेताओं के दौरे लगातार चल रहे हैं। अभी 18 सितंबर को रीवा में आम आदमी पार्टी की विशाल भव्य रैली होने जा रही है। रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान आएंगे। इस रैली में एक लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद हैं। आने वाले वक्त में मध्य प्रदेश की सियासी फिजा बदलने वाली है और हमारा विश्वास है कि आम आदमी पार्टी के पक्ष में लहर चलेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक