राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कर्नाटक राज्य में रोड शो कर तीन जनसभाओं को संबोधित किया। कर्नाटक में सीएम शिवराज ने प्रचार प्रचार से पहले कहा कि SMS से कर्नाटक को बचाना है। उन्होंने एसएमएस का मतबल भी बताया। कहा कि SMS मतलब सिद्धरमैया, मल्लिकार्जुन खड़गे और शिवकुमार। एक करप्ट मैसेज मोबाइल खराब कर देता है, ठीक वैसे ही ये करप्ट एसएमएस कर्नाटक के भविष्य को खराब कर देगा।

इसे भी पढ़ेंः Live Reporting in Court: MP के CM, प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री के खिलाफ 10 करोड़ का मानहानि केस, कोर्ट में बयान दर्ज कराते वक्त क्या-क्या बोले विवेक तन्खा ?

सीएम शिवराज ने कांग्रेस प्रेसीडेंट मल्लिकार्जुन खरगे के सांप वाले बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी विषपान करने वाले नीलकंठ हैं। मोदी जी सांप नहीं देश की सांस हैं। जैसे ऑक्सीजन पूरे शरीर को जीवन देती और स्फूर्ति से भर देती है,
वैसे ही मोदी ने देश को नवजीवन दिया है। कहा कि कांग्रेस विषकुंभ बन गई है। मोदी जी के बारे में जहर ही फैलाती रहती है।
कांग्रेस के विषकुंभ से जहरीले बयान निकल रहे हैं, लेकिन वो जहर पीने वाले, विषपान करने वाले नीलकंठ हैं।

इसे भी पढ़ेंः ‘3C vs 5B’ की सियासत: कमलनाथ ने बीजेपी को घेरा, कहा- सरकार ने 18 साल में जनता को दिए 5 B, बुराई, बेईमानी, बदमाशी, बेरोजगारी और बर्बादी

बता दें कि कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान सीएम शिवराज ने रोड शो कर प्रत्याशियों के समर्थन में 3 जनसभाओं को संबोधित भी किया। उन्होंने तुमकुरु जिले की मधुगिरि विधानसभा में प्रत्याशी एल.सी.नागराज के समर्थन में रोड शो और जनसभा की। इसी तरह चित्रदुर्ग जिले में चल्लकेरे विधानसभा प्रत्याशी अनिल कुमार के पक्ष में और अंत में बेल्लारी विधानसभा में रोड शो कर जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है।

https://youtube.com/live/bzx9pQ3TYBA?feature=share

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus