सुधीर दंडोतिया, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime minister Narendra modi)आगामी 27 जून को मध्यप्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान पीएम की उपस्थिति में भोपाल (Bhopal) और शहडोल (Shahdol) में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj singh chouhan) प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने शहडोल पहुंचे। वहां उन्होंने कार्यक्रमों की तैयारियां देखी और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

इसके पहले भोपाल में शनिवार शाम मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रधानमंत्री मोदी के रोड-शो मार्ग के सुरक्षा इंतजामों के बारे में पुलिस अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रोड-शो के दौरान नागरिकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी ली। कहा कि कार्यक्रम के दौरान रेलवे यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

मध्यप्रदेश को मिलेगी 2 वंदे भारत ट्रेन की सौगात

पीएम मोदी भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 27 जून को भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इस मौके पर नागरिकों को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ही मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के अंतर्गत देशभर के चयनित 3 हजार बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। कार्यक्रम में पहुंचने से पहले “मध्यप्रदेश के मन में मोदी” थीम पर भव्य रोड शो होगा।

शहडोल में रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के समापन में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री मोदी 27 जून को भोपाल से शहडोल पहुचेंगे। यहां वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस गौरव यात्रा के भव्य समापन समारोह में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक आय़ुष्मान भारत कार्ड वितरण का शुभारंभ करेंगे। उसी समय गांव-गांव में कार्यक्रम होंगे और कार्डों का वितरण होगा। मोदी सिकल सेल एनीमिया मिशन भी लॉन्च करेंगे। मोदी शहडोल के ग्राम पकरिया में ग्रामीणों से भी चर्चा करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus