शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। जहां प्रिंसिपल पति, पत्नी को 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट किया गया। आरोपियों ने रात में सोते समय भी पति-पत्नी पर नजर रखी। हालांकि पीड़ित ने अपनी सूझबूझ से खुद को बचा लिया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, प्रिंसिपल पति-पत्नी को घर के रूम के अंदर 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट किया गया। ठगों ने कस्टम में पार्सल फंसे होने का कहकर फोन लगाया। ठगों ने बताया कि पार्सल के अंदर टाइगर की स्कीन, नेल्स और 18 पासपोर्ट है। फरियादी ने जब कहां ये मेरा नहीं है, इसको लेकर शिकायत करूंगा तो ठगों ने कहां हम आपका फोन साइबर पुलिस को ट्रांसफर कर देते हैं। फिर फर्जी दिल्ली सायबर पुलिस से ठग बात कराते हैं, जिसमें कहां जाता है आपके आधार कार्ड की जांच होगी।
इस दौरान फर्जी दिल्ली सायबर पुलिस पीड़ित से स्काइप डाउनलोड करवाते है। स्काइप पर ठग कॉल करते हैं फिर दंपत्ति को जांच होने तक अपनी निगरानी में रहना का निर्देश देते हैं। इसी दौरान कहां जाता है आपके आधार कार्ड से कई बैंक अकाउंट खुले है और उसमें मनी लॉन्ड्रिंग के पैसे आये है। बताया गया कि आरोपियों ने फर्जी दिल्ली पुलिस स्टेशन बना रखा था। आरोपी दिल्ली पुलिस की ड्रेस पहन हुए थे।
पीड़ित ने अपनी सूझबूझ से खुद को बचाया। सुबह जब पीड़ित बाथरूम जाते है तो अपने दूसरे मोबाइल में डिजिटल अरेस्ट की खबर देखते है। फिर उन्हें लगता है ये मामला तो उनके जैसा है। इसके बाद वो skype कॉल कट कर देते हैं। कॉल कट करने के बाद फरियादी पुलिस को सूचना देते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक