राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में परिवहन जांच चौकियों से प्राइवेट लोगों को हटाया जाएगा। लगातार हो रही अवैध वसूली की शिकायत के बाद परिवहन विभाग की नींद खुली है। जिसके बाद इसके आदेश जारी कर दिए गए है।   परिवहन विभाग ने परिवहन जांच चौकी प्रभारियों से साफ कहा है कि अगर किसी चौकी में निजी व्यक्तियों की मौजूदगी पाई गई तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और चौकी प्रभारी पर निलंबन और अन्य अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

5 जुलाई को भोपाल में जुटेंगे 6 हजार बिजलीकर्मी: बड़े आंदोलन की तैयारी, जानें क्या है इनकी मांगें


बता दें कि इसके निर्देश पूर्व में 19 अप्रेल 2017 को जारी किए गए थे। इसके बाद भी अलग-अलग जिलों के मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की ओर से शिकायत मिल रही है कि चौकियों में अवैध रूप से प्राइवेट लोगों का आवागमन है। चौकियों में हो रहे ऐसे काम शासन के निर्देशों की अवहेलना के साथ अनुशासनहीनता की कैटेगरी में आता है।

ग्वालियर संभागीय बैठक: कांग्रेस विधायकों ने विकास कार्यों में सौतेले व्यवहार का लगाया आरोप, बीजेपी ने बताया गलत

अपर परिवहन आयुक्त ने कहा है कि वाहनों की जांच के दौरान ऐसे तत्वों की मौजूदगी नहीं होना चाहिए जो अनधिकृत हों। जांच चौकियों पर अवैध लोगों की मौजूदगी पाए जाने पर उनके विरुद्ध FIR कराई जाएगी और चौकी प्रभारियों के विरुद्ध अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m