शब्बीर अहमद, भोपाल। नेशनल हेराल्ड केस में ED द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ करने पर कांग्रेस देशभर में विरोध कर रही है। वहीं भोपाल में ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय का पोस्टर लगाकर विरोध किया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा शासन में सरकारी संस्थाएं खत्म हो चुकी है। बीजेपी के इशारों पर काम ईडी कर रही है। सरकारी संस्थाओं का नाम बदलकर बीजेपी कार्यालय करना चाहिए।

कमलनाथ ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर बोला हमला

कमलनाथ ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से तानाशाही पर उतर आई है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जिस तरह से झूठे मामले में ईडी में पेशी के लिए बुलाया जा रहा है और उसका लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने पर राहुल गांधी को जिस तरह हिरासत में लिया गया है, उससे पता चलता है कि देश में लोकतंत्र खतरे में है।

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- मैं केंद्र सरकार से कहना चाहता हूं कि खरीद-फरोख्त की राजनीति करके आप कुछ दिन के लिए सत्ता पर कब्जा कर सकते हैं और सत्ता के मद में आकर लोकतांत्रिक नेताओं पर अत्याचार कर सकते हैं, लेकिन समय बदलते देर नहीं लगती। देश की सम्मानित जनता सब कुछ देख रही है और समय आने पर हर चीज का हिसाब लेगी।

कांग्रेस विधायकों का रिपोर्ट कार्ड सुधारेगा ‘हिंदुत्व’?: कमलनाथ के सर्वे में ‘फेल’ विधायक हुए एक्टिव, अपने क्षेत्र में करवा रहे धार्मिक आयोजन और यात्रा

Exclusive: MP में कलेक्टर्स-एसपी पर गिरेगी गाज, 28 जुलाई के बाद होगी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले जाएंगे कई विभागों के अधिकारी, सीएम ने बुलाई बैठक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus