शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रशासकीय अधिकार देने की मांग को लेकर नगर परिषद, नगर पालिका के पूर्व पार्षदों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को पूर्व पार्षदों ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के बंगले का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया. पार्षदों की मांग है कि निकाय चुनाव जल्द कराया जाए या तो प्रशासकीय समिति और सरपंचों की तर्ज पर उन्हें भी वित्तीय अधिकार वापस लौटाया जाए.

फ्री-फायर गेम की लत ने नाबालिग बच्चों को बनाया चोर, मां के जेवर बेचकर खरीदा मोबाइल, इस तरह हुआ मामले का खुलासा

बड़ी संख्या में पूर्व पार्षद नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के बंगले के सामने धरना प्रदर्शन करने पहुंचे. पूर्व पार्षदों ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारी प्रदेश में मनमानी कर रहे हैं. वार्डों का विकास नहीं हो रहा है. काम अधूरे पड़े हुए हैं. उन्होंने मंत्री भूपेंद्र सिंह से मांग की कि जल्द निकाय चुनाव कराया जाए या उन्हें उनके अधिकार वापस किए जाए, ताकि वो भी सरपंचों की तरह अपने वार्डों का विकास कर सकें.

अग्निकांडः इंदौर के पावर ग्रिड ट्रांसफार्मर में लगी आग, कई कॉलोनियों में पसरा अंधेरा, इधर 4 दिन पहले जिस टॉवर का हुआ था विरोध उसी टॉवर में लगी आग

वहीं मौके पर पुलिस बल मौजूद है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने में जुटे हुए हैं, लेकिन पूर्व पार्षद मंत्री से मुलाकात करने की बात पर अड़े हुए हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में प्रधानों को प्रशासकीय अधिकार लौटाया था.

VIDEO: मनचले को महिलाओं ने बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, इधर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus