राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से पल्स पोलियो अभियान (pulse polio campaign) शुरू हो गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने इस अभियान की शुरुआत की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे .  इस अभियान के तहत 0 से  5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो दवा की दो बूंद पिलाई जाएगी. अभियान तीन दिन तक चलेगा.  पहले दिन पोलियो बूथ पर, दूसरे और तीसरे दिन घर-घर जाकर पिलाई पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.

VIDEO: प्रेमी के साथ ‘प्रेम मिलन’ में लिप्त पत्नी को पति ने रंगे हाथ पकड़ा, दोनों की पेड़ से बांधकर पिटाई की, लोग देखते रहे तमाशा और बनाते रहे वीडियो

अभियान के तहत प्रदेश भर के  0 से 5 वर्ष आयु के लाखों बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.  स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जिम्मेदारी  के साथ पल्स पोलियो अभियान में कार्य कर इसे सफल बनाने में जुटे हुए हैं. विभाग ने एक सप्ताह पहले से ही तैयारी शुरु कर दी थी. ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भी मदद ली जा रही है. अभियान शुरु करने के पहले कई जगहों पर जागरुकता रैली भी निकाली गई.

इसे भी पढ़ेः ग्वालियर हाईकोर्ट का अनूठा आदेशः पत्नी से मारपीट करने वाले पति को ‘घर जमाई’ बनने की सजा दी, कहा- एक महीने तक ससुराल में पत्नी के साथ रहो, उसके बाद करेंगे सुनवाई 

बता दें कि यह अभियान तीन दिन यानि एक मार्च तक चलेगा. पहले दिन पोलियो बूथ पर, दूसरे और तीसरे दिन घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों में 0 से पांच वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों को कवर करने के लिए विभिन्न स्थानों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बूथ बनाए गए हैं. सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वो सभी पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलवाएं.

इसे भी पढ़ेः 1 से 5 मार्च तक एमपी में पौधरोपण महाअभियानः अभियान को सफल बनाने जिला स्तरीय समिति गठित, 5 मार्च को राज्य और जिला स्तर समारोह में दिए जाएंगे ‘प्राणवायु पुरस्कार’

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus