अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Madhya Pradesh Capital Bhopal) समेत कई जगहों पर रिटायर स्टोर कीपर अशफाक अली के घर लोकायुक्त (Lokayukta) ने छापेमार कार्रवाई की थी। जांच में अब तक 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है। इसके साथ ही टीम को जांच में 22 लाख कैश, 50 लाख के जेवर, 9 लग्जरी गाड़ियां मिली है। अब अशफाक अली के कार्यकाल में दवा और अन्य सामग्री की खरीदी की जांच होगी। जिससे करोड़पति बनने का और खुलासा हो सके।

NIA की कार्रवाई से जुड़ी बड़ी खबर: ‘ट्रांजेक्शन ट्रेल’ के जरिए अकाउंट में मंगवाए थे पैसे, 15 से अधिक लोगों की तलाश

लोकायुक्त टीम की छापामार कार्रवाई में स्वास्थ्य विभाग का रिटायर स्टोर कीपर करोड़पति निकला है। अब तक की कार्रवाई में 10 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है। लोकायुक्त की टीम ने भोपाल, विदिशा के लटेरी स्थित ठिकानों से 45 लाख रुपए के गहने और 31 लाख रुपए नगद बरामद किए है। वहीं घर से किसान ऋण पुस्तिका, गारंटी चेक, जमीनों के एग्रीमेंट, 21 लाख कैश मिला। राजगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग में स्टोर की पद पदस्थ रहे अशरफ अली 2021 में रिटायर्ड हो गए थे।

दरअसल लोकायुक्त की टीम को अशफाक अली के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। जिसके बाद लोकायुक्त ने भोपाल में दो मकान और लटेरी के ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम को अस्पताल में ग्रीन वैली स्थित मकान में नोटों से भरा बैग मिला, नोट इतने थे की गिनने के लिए मशीन बुलवानी पड़ी थी।

पुलिस थाना बना अखाड़ाः थाने के भीतर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, पुलिस बनी रही मूकदर्शक

वही परिवार के सदस्यों के नाम पर 16 से अधिक अचल संपत्तियों की जानकारी सामने आई है। अशरफ अली, बेटे जीशान अली, शारिक अली, बेटी हिना कौशल और पत्नी राशिदा बी के नाम करोड़ों रुपए की अचल संपत्तियां खरीदने के कागजात मिले। आनंदपुर रोड पर 14 हजार स्क्वायर फीड में निर्माण शॉपिंग कांप्लेक्स और लगभग एक जमीन पर करीब 2500 वर्ग फीट का मकान, मुस्ताक मंजिल नाम से तीन मंजिला भवन शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार अब तक लोकायुक्त को जांच में 22 लाख कैश, 50 लाख के जेवर, 09 लग्जरी गाड़ियां मिली है। लोकायुक्त ने बैंक, राजस्व, पंजीयन कार्यालय से जानकारी मांगी है। अब अशफाक अली के कार्यकाल में दवा और अन्य सामग्री की खरीदी की जांच होगी। जिससे करोड़पति बनने का और खुलासा हो सके।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus