शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के रचना टावर में बीते दिनों शराब कारोबारी के ऑफिस में लूट की घटना हुई थी। यहां कुछ बदमाश कंपनी के मैनेजर पर पिस्टल अड़ाकर लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई। अपराधियों की धर पकड़ के लिए उन पर 30 हजार का नाम घोषित कर दिया है। साथ ही आरोपियों की पहचान बताने के लिए दो मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। 

बड़ी खबर: बंधक बनाकर शराब कारोबारी से लूट, विधायकों के आवास वाले फ्लैट में दिया अंजाम

क्राइम ब्रांच का 94799054 और कंट्रोल रूम का 9479990454 नंबर पुलिस ने जारी कर दिया है। बता दें कि जिस रचना टावर लूट की इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है, उस अपार्टमेंट को सांसदों और विधायकों के लिए बनाया गया है। वहीं उनके फ्लैट में अवैध रूप से शराब कारोबारी अपना ऑफिस चला रहे हैं। 

MP में पेशाब कांड की झूठी शिकायत: 4 लाख न देने पर यूरिन पिलाने का लगाया था फर्जी आरोप, फरियादी पर FIR

 पूरा घटनाक्रम

2 अगस्त को रचना टावर के पहले फ्लोर के फ्लैट नंबर Sr. M1/108 पहुंचे जहां शराब कारोबारी का ऑफिस था। बुधवार की सुबह इस दफ्तर में सामेन्द्र जायसवाल और वीरेन्द्र समेत 4 कर्मचारी थे। सुबह करीब दो लोग फ्लैट के दरवाजे पर आए और उन्होंने वीरेंद्र नाम लेकर पुकारना शुरू किया। दफ्तर के भीतर वीरेन्द्र नाम का कर्मचारी भी था इसलिए सुरेन्द्र जायसवाल ने सोचा कि कोई परिचित व्यक्ति ही आया है। इसी वजह से उन्होंने दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलते ही दो युवक अंदर आए और उन्होंने मौका पाकर सोमेन्द्र पर कट्टा अड़ा दिया। हंगामा होता देख बाकी तीन कर्मचारी भी जाग गए, लेकिन दोनों युवकों ने उन्हें पिस्टल से डराया। इसके बाद दोनों युवक दफ्तर में रखे हुए 12 लाख रुपए लूट कर भाग निकले।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m