अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना के चलते मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना (Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana) के पंजीयन नहीं हो पाई थी। 5 जुलाई से विवाह कार्यक्रम शुरू होने है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने योजना के पंजीयन की तारीख को 30 जून तक बढ़ा दिया है।

दरअसल, मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के कार्यक्रम के पांच दिन पहले पंजीयन बंद करने के निर्देश दिए थे। इस बीच 12 जून को सतपुड़ा भवन में आग लग गई। सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश एनआईसी द्वारा डेटा सेंटर को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया था।

MP WEATHER ALERT: मानसून की दस्तक के बाद बारिश का दौर, प्रदेश में अगले 4 दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट

जिसके चलते अधिकतर हितग्राही पंजीयन से वंचित रहे गए थे। अब दोबारा से पोर्टल खोला गया है। 30 जून तक पंजीयन किए जा सकेंगे। इस संबंध में एमपी सामाजिक न्याय और दिव्यांगजन सशक्तीकराण आयुक्त ने सभी कलेक्टरों को आदेश जारी किए हैं।

पीएम मोदी का भोपाल दौरा: कल सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, ये रास्ते पूरी तरह रहेंगे बंद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus