अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश के युवाओं को उद्योगों के साथ सर्विस सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में अब तक लगभग 1 लाख 17 हजार 480 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया है। इस योजना में अब तक 11 हजार 296 प्रतिष्ठानों ने अपना पंजीयन कराया है। अब तक कुल 37 हजार 227 पद प्रकाशित किए गए हैं।
5 दिन में प्रदेश के एक लाख युवाओं ने योजना में दिलचस्पी ली। सरकार की महत्वकांक्षी योजना के लिए अब तक 1,17,480 युवा पंजीकृत हुए हैं। अब तक सबसे ज्यादा पंजीयन सागर जिले से जहां से 5805 युवाओं ने पंजीयन किया है। वहीं रीवा में 5681, सतना में 5264, जबलपुर में 4624 और भोपाल में 4181 युवाओं ने पंजीयन कराया है।
ये है जिलेवार आंकड़े
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजनाओं में आगर मालवा जिले में अब तक 910 अभ्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया है। अलीराजपुर में 393, अनूपपुर में 1284, अशोक नगर में 1870, बालाघाट में 2567, बड़वानी में 811, बैतूल में 1909, भिंड में 2012, भोपाल में 4181, बुरहानपुर में 557, छत्तरपुर में 3267, छिन्दवाड़ा में 2711, दमोह में 4027, दतिया में 1050, देवास में 1793, धार में 1597, डिंडोरी में 1053, खंडवा में 1490, गुना में 2487, ग्वालियर में 3564, हरदा में 692, नर्मदापुरम में 1970, इंदौर में 2277, जबलपुर में 4624, झाबुआ में 632, कटनी में 2509, खरगोन में 1713, मण्डला में 1705, मंदसौर में 2800 युवाओं ने पंजीयन किया है।
वहीं मुरैना में 2356, नरसिंहपुर में 3025, नीमच में 1069, निवाड़ी में 694, पन्ना में 1825, रायसेन में 2448 , राजगढ़ में 2947, रतलाम में 1799, रीवा में 5681, सागर में 5805, सतना में 5264, सीहोर में 3260, सिवनी में 2365, शहडोल में 2014, शाजापुर में 1839, श्योपुर में 784, शिवपुरी में 2689, सीधी में 2154, सिंगरौली में 1690, टीकमगढ़ में 1981, उज्जैन में 2607, उमरिया में 1085 और विदिशा में 3644 अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में अपना पंजीयन कराया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक