शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में बिजली विभाग के रिटायर्ड क्लर्क सतीश मोहेटकर की हत्या (Retired clerk Satish Mohetkar murder) के कुछ राज खुले हैं. पुलिस ने अवैध संबंध के शक में वारदात की आशंका जता रही है. पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. एक महिला का उनके घर में लगातार आना जाना था. जिससे सतीश इश्क लड़ा रहे थे, उन्हीं ने इनकी हत्या कर दी. महिला की तलाश की जा रही है. उसकी गिरफ्तारी के बाद जल्द बड़ा खुलासा हो सकता है.

जानकारी के मुताबिक भोपाल के पिपलानी थाना (Piplani Police Station) क्षेत्र के भेल नगर स्थित घर में रिटायर्ड क्लर्क सतीश मोहेटकर अकेले थे. उनकी पत्नी का निधन हो चुका है. कल सतीश मोहेटकर (Satish Mohetkar) के सिर और शरीर पर चोट के निशान मिले थे. हाथ और पैर कपड़े से बंधे थे. उनकी बेरहमी से हत्या की गई है. रिटायर्ड क्लर्क के एक बेटी और एक बेटा है और दोनों शादीशुदा हैं. उनका बेटा भूषण बेंगलुरु में और बेटी दीप्ति पुणे में रह रही हैं.

BHOPAL NEWS: ठेकेदार ने पत्नी और 4 बच्चों के साथ खाया जहर, हालत गंभीर, पिपलानी में रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या, घर में हाथ-पैर बंधा मिला शव

जोन-2 एएसपी राजेश सिंह भदौरिया (ASP Rajesh Singh Bhadauria) ने बताया कि बिजली विभाग के रिटायर्ड क्लर्क सतीश मोहेटकर की पत्नी का काफी पहले निधन हो गया था. लेकिन उसके बाद एक महिला का उसके घर आना-जाना सामने आया है. यह हत्या का अहम सुराग है. उसी से जुड़े कुछ सबूत मिले हैं. जल्द ही इस मामले में खुलासा किया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

एमपी में पुलिस भी सुरक्षित नहींः एएसआई का अपहरण, बीजेपी नेता के भाई ने वारदात को दिया अंजाम, कार जब्त

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus