अमृतांजी जोशी, भोपाल/ कुमार इंदर, जबलपुर। शिवराज सरकार ने रिटायर्ड आईएएस अशोक शाह (Retired IAS Ashok Shah) का पुनर्वास कर दिया है। उन्हें मध्यप्रदेश कार्य गुणवत्ता परिषद का महानिदेशक बनाया गया है। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा। बता दें कि शाह महिला एवं बाल विकास विभाग के एसीएस रह चुके हैं।

PM मोदी के दौरे से पहले MP में बीजेपी को बड़ा झटका: पूर्व सांसद ने थामा कांग्रेस का दामन, दिग्विजय सिंह ने दिलाई सदस्यता

वीआरएस मांग रहे बी चंद्रशेखर को बनाया सचिव

प्रदेश सरकार ने वीआरएस मांगने वाले जबलपुर के संभाग आयुक्त बी चंद्रशेखर का तबादला कर दिया है। वे अब मंत्रालय में सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। ढाई साल के कार्यकाल में संभागायुक्त के तौर पर बी चंद्रशेखर ने कई उल्लेखनीय काम किए हैं। संभागायुक्त कोर्टमें पक्षकारों के प्रकरणों की सुनवाई के लिए उन्होंने समानता का भाव रखते हुए कोर्ट प्रथा में नवाचार किया है। कोर्ट में उनके द्वारा पक्षकारों और संभागायुक्त के बैठने की सामान व्यवस्था करने के साथ ही संभागायुक्त कोर्ट में मी लॉर्ड, मॉय लॉर्ड और योर ऑनर जैसे शब्दों पर रोक लगाते हुए कोर्ट में आने वाले अधिवक्ताओं और पक्षकारों से आग्रह किया कि वे इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल ना करते हुए कमिश्नर अथवा पूर्व शब्द का इस्तेमाल करें।

मुस्लिम युवक ने अपनाया हिंदू धर्म: जबलपुर के सज्जाद खान ने बदला मजहब, बोला- कई सालों से था सनातन की ओर झुकाव

सरकार से मांगी थी वीआरएस

संभागायुक्त बी चंद्रशेखर ने सरकार से खुद ही वीआरएस का आग्रह किया था, जिसे मान लिया गया है। अपने तबादले और वीआरएसए के संबंध में संभागायुक्त बी चंद्रशेखर ने किसी भी प्रकार का बयान देने से साफ तौर पर इनकार कर दिया। साथ ही उन्होंने चुनाव लड़ने की अटकलों को भी खारिज करते हुए कहा है कि वीआरएस लेने के बाद वे अपना समय अध्ययन में बिताएंगे और वे समय एक नॉवेल भी लिख रहे हैं, जिसे पूरा करने की ओर उनका पूरा ध्यान रहेगा।

MP के युवक का UP में फर्जी एनकाउंटर: अग्निवीर बनने आगरा गया था आकाश, पुलिस ने खनिज माफिया बताकर मारी गोली, समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus