राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा (Revenue Minister Karan Singh Verma) आज मंगलवार को गवर्नमेंट प्रेस (Government Press) का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि गवर्नमेंट प्रेस पहले घाटे में चलता था. अब मुनाफे में चल रहा है. राज्य विभाग भ्रष्टाचार मुक्त रहेगा. गड़बड़ी करने वालों को नहीं छोड़ेंगे.
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि कागज खरीदी में पूरी तरह पारदर्शिता है. पहले कागज खरीदी में गड़बड़ी होती थी. बिना टेंडर कागज खरीदे जाते थे, लेकिन अभी ऐसी कोई गड़बड़ी नहीं है. किसी तरह की प्रिंटिंग बाहर से नहीं हो रही है. गवर्नमेंट प्रेस पहले घाटे में चलता था अब मुनाफे में चल रहा है.
राजस्व मंत्री ने आगे कहा कि यदि गड़बड़ी निकलती तो सीधे कार्रवाई होती है अपील होती ही नहीं है. कानून सबके लिए बराबर है. राज्य विभाग भ्रष्टाचार मुक्त रहेगा. गड़बड़ी करने वालों को नहीं छोड़ेंगे. गड़बड़ी की सजा सबके लिए बराबर है. यदि मंत्री गड़बड़ी करे तो मंत्री करण सिंह वर्मा को भी वहीं सजा मिलेगी. यह सजा मंत्री सबके लिए कह रहा है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक