शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में शराब का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। दरअसल, रविवार की रात एक भीषण सड़क हादसा (road accident) हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार (Car) अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। हादसे में कार सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी युवक शराब के नशे में थे। इतना ही नहीं जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ, उसमें मध्यप्रदेश शासन लिखा हुआ है। इस तरह से शासन की गाड़ियों का दुरुपयोग भी हो सकता है।
घटना श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र (Shymala Hills police station) की है। जानकारी के मुताबिक, चार युवक पियूष कटारिया पुत्र अशोक कटारिया अपने दोस्तों दिव्यार्थ नायर और रीतेश तोलानी के साथ शाम को घूमने निकले थे। इस दौरान कमला पार्क रोड (Kamla Park Road) के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है। बताया गया कि चारों युवक शराब के नशे में थे। फिलहाल श्यामला हिल्स थाना पुलिस इस पूरे घटना की जांच में जुटी हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक