अमृतांशी जोशी, भोपाल। शिवराज सरकार (Shivraj Government) प्रदेश के युवाओं को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। दरअसल, प्रदेश के उमरिया (Umaria) जिले में रोजगार दिवस (Rojgar Divas Program) का राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें 2 लाख 26 हजार 647 युवाओं को विभिन्न स्व-रोजगार योजना में 2114 करोड़ 48 लाख के लोन उपलब्ध कराने की प्रतीकात्मक शुरुआत की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) 1309 एमएसएमई इकाइयों के उद्यमियों को प्रोत्साहन योजना में सिंगल क्लिक से 271 करोड़ 41 लाख का अनुदान वितरित करेंगे।

सचिव एमएसएमई पी. नरहरि ने रविवार को इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि राज्यस्तरीय कार्यक्रम के अलावा जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम भी होंगे। जिलों के कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों, एमएसएमई प्रोत्साहन योजनान्तर्गत लाभान्वित इकाईयों के प्रतिनिधियों, उद्योग संघ के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।

महाराणा प्रताप की जयंती: CM शिवराज बोले- भोपाल में बनेगा महाराणा प्रताप लोक और कल्याण बोर्ड का होगा गठन, रानी पद्मावती की प्रतिमा का किया अनावरण

इस कार्यक्रम में स्वरोजगार योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृति वितरण पत्र जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दिलवाये जाएंगे। सीएम शिवराज उमरिया से सिंगल क्लिक के माध्यम से लाभान्वित की जा रही इकाईयों में से किन्हीं दो के प्रतिनिधियों और स्वरोजगार योजना के दो हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। बैठक में बताया गया कि जिन 1309 सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम को मध्यप्रदेश एमएसएमई प्रोत्साहन योजना में अनुदान राशि दी जा रही है, उसमें अनुसूचित जाति के उद्यमियों को 73 करोड़ 24 लाख और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों को 21 करोड़ 87 लाख रुपये की राशि शामिल है।

MP New Transfer Policy: स्कूल शिक्षा विभाग में 15 जून के बाद होंगे तबादले, शहरों में सालों से जमे शिक्षकों को गांव भेजने की तैयारी, इन्हें मिलेगी छूट

उल्लेखनीय है कि गत वित्त वर्ष में संपन्न हुए रोजगार दिवस कार्यक्रमों से 37 लाख 47 हजार 771 युवाओं को विभिन्न योजनाओं में 26 हजार 771 करोड़ से अधिक राशि के लोन से स्वरोजगार उपलब्ध करवाए गए है। मुख्यमंत्री की मंशानुरूप वर्ष 2021 से रोजगार दिवस कार्यक्रम प्रारंभ करके प्रत्येक माह 2 लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के सतत प्रयास किए जा रहे है। योजना के प्रारंभ से अब तक प्रदेश में 44 लाख 27 हजार 355 युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus