अजय शर्मा, भोपाल/ कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मणप्पुरम गोल्ड बैंक में करोड़ों की चोरी के मामले में आरोपी रहे बदमाश मजहर टोपी को रायसेन पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं खबर यह भी आ रही है कि जहांगीराबाद से एक सुनार को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस आरोपी को रायसेन लेकर रवाना हो गई है. बता दें कि बदमाश मजहर उर्फ टोपी पर हत्या समेत दर्जनों संगीन दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.

बिजली चोरी के मामलों को निपटाने के आदेश को दी चुनौतीः बिजली चोरी को बढ़ावा देने का आरोप, हाईकोर्ट ने विद्युत कंपनी से 3 सप्ताह में मांगा जवाब

इधर, ग्वालियर में कंपू पुलिस ने सट्टोरियों पर बड़ी कार्रवाई की है. पांच लाख साठ हजार सट्टे पर्ची की रकम के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. साथ ही दो सटोरियों से पुलिस ने पिस्टल और जिंदा राउंड भी जब्त किए हैं.

उबालते ही रबर बन गया दूध! VIDEO बनाकर महिला ने किया वायरल, खाद्य विभाग ने डेयरी से लिए सैंपल, इधर 200 किलो नकली घी जब्त

पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से सट्‌टा खिलाने की शिकायतें आ रही थीं. सट्‌टे पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों से निर्देश मिले थे. जैसे ही सभी सटोरिए के एक जगह जमा हुए उन्हें धर-दबोचा. सट्टे के कारोबार में महिलाएं भी शामिल थी. मुख्य 2 आरोपी पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- MP में कब लगेगी रिश्वतखोरी पर लगाम? ठेकेदार से बिल पास करने के बदले मांगी घूस, हाउसिंग बोर्ड का कार्यपालन यंत्री 11 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus