राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (BJP State President VD Sharma) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। प्रदेश में चुनाव साल में चीन, सिख दंगों जैसे पुराने मुद्दों की एंट्री होते जा रही है। आए दिन वीडी शर्मा कमलनाथ से सवाल जवाब कर रहे हैं। इन सवालों पर पीसीसी चीफ कमलनाथ भी पलटवार कर रहे हैं। वहीं कमलनाथ और वीडी शर्मा को लेकर कमलनाथ के मीडिया सलाहकार और बीजेपी मीडिया प्रभारी सोशल मीडिया पर भिड़ गए।

सोशल मीडिया पर भिड़ें बीजेपी-कांग्रेस

कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले (Piyush Babele) ने ट्वीट कर लिखा- शर्मा जी के बयान शर्मनाक हैं। चीन के पिट्ठू आपके नेता और पार्टी है। चीन के राष्ट्रपति को झूला मोदी जी झूलाते हैं। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का न्योता शिवराज जी खाते हैं। बीजेपी और चीन की पार्टी की विचारधारा को एक सा मामू जान बताते हैं। चीन का बार बार चक्कर गुजरात के सीएम मोदी लगाते थे। चीन की चमचागिरी करने वालों को हनुमानभक्त कमलनाथ जी पर सवाल उठाने से पहले आईने में अपनी शक्ल देखनी चाहिए।

कमलनाथ-दिग्विजय पर फिर बरसे वीडी शर्मा: कहा- 15 महीने कमीशन नाथ की चली सरकार, मैं उनके कद का नहीं बनना चाहता, हिंदू राष्ट्र से दिग्विजय-कांग्रेस को भय क्यों ?

बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल (Ashish Agarwal) ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- पियूष जी, आपकी तिलमिलाहट बता रही है कि आईना तो कमलनाथ जी को दिखने लगा है। 15 महीने का कमीशन काल जिसमें वह कमीशननाथ के रूप में स्थापित हुए और पूर्ववर्ती सिख दंगों में उनके हाथों का रक्त रंजित होना…और हां सुनिए,आपके दल ने चीन की दलाली किस स्तर तक की है, पूरा देश जानता है। चीन के बेस कैंप में आपके आपके आका और परिवारवाद की परंपरा के पोषित प्रतिनिधि राहुल गांधी क्या करने जाते थे?? उनके पिताजी के नाम पर बने राजीव गांधी फाउंडेशन में चीन से चंदा कौनसे भण्डारे के लिए लिया गया था, जरा बताएंगे?

आशीष अग्रवाल ने आगे लिखा- आपके नाथ, जब देश के उद्योग मंत्री थे, तब चीन की चमक ने उनकी नीयत को चौंधिया दिया था। इसलिये सांठगांठ कर राष्ट्रीय हितों में गांठ पैदा करने की कोशिश की गई…खैर आंखों पर जब जी हुजूरी की पट्टी चढ़ी हो, तो फिर अच्छा बुरा कहाँ जान पड़ता है। और रही बात हनुमानभक्त की, तो पहले ये बताइए राम मंदिर और राम सेतु की विरोधी 10 जनपथ की मैडम के चरणचुंबक भक्त, हनुमान जी के भक्त कैसे? राम विरोधी, हनुमान भक्त कैसे?? ये तो कलियुग के कालनेमी हैं, जो जनता को छलने के लिए हनुमानभक्त का चोला ओढ़कर फिरते हैं!

सिख दंगे पर MP में सियासतः मंत्री सारंग बोले- सिख बंधुओं को कमलनाथ के इशारे पर जिंदा जलाया गया, कांग्रेस का पलटवार, बोलीं- चुनाव के कारण मामला सामने लाया गया

समर्थन में उतरे सीएम

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने वीडी शर्मा का समर्थन किया है। उन्होंने कांग्रेस को जमकर घेरा हैं। सीएम ने ट्वीट कर लिखा- कांग्रेस पार्टी ने आज फिर स्तरहीन राजनीति का उदाहरण दिया है, जिसमें उन्होंने एक ट्वीट के जरिये बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। वी डी. शर्मा जी बीजेपी के समर्थ और कर्मठ कार्यकर्ता हैं, उनके परिश्रम और कुशल नेतृत्व से बीजेपी मध्यप्रदेश लगातार आगे बढ़ रही है। हमारा संगठन श्रेष्ठ है।

बता दें कि बीते दो महीना पहले प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच सवाल-जवाब का दौर जारी था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस पर विराम लग गया है। वहीं अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बीच सवाल जवाब और आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus