राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 39 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। वहीं अब दूसरी लिस्ट जारी करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि भाजपा दूसरी सूची भी जल्द ही जारी कर देगी। इसके लिए राजधानी भोपाल में कल से मैराथन बैठकों को दौर शुरू होगा। जिसमें 64 सीटों पर प्रत्याशी चयन के लिए मंथन होगा। साथ ही जन आशीर्वाद यात्रा का रोड मैप भी फाइनल किया जाएगा।

कल से मैराथन बैठकों का दौर

केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, एमपी चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव कल भोपाल आएंगे। जहां वे मैराथन बैठकें करेंगे। जिसमें 64 सीटों पर प्रत्याशी चयन, दृष्टिपत्र, उम्मीदवारों को दिशा-निर्देश जारी करने और जन आशीर्वाद यात्रा के फाइनल रोड मैप पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी: शिवराज कैबिनेट में लगी मुहर, पुलिसकर्मियों को हर माह 15 लीटर पेट्रोल की राशि समेत इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

बीजेपी का हारी हुई सीटों पर खास फोकस

एमपी बीजेपी का हारी हुई सीटों पर खास फोकस है। दरअसल, साल 2018 के चुनाव में बीजेपी को 103 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। इसमें से 39 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। वहीं अब शेष 64 सीटों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। इन सीटों पर पार्टी नामों का पैनल तय कर रही है। दो-तीन दिन में पैनल तय हो जाएंगे। इसके बाद पैनल को केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा।

MP में जन आशीर्वाद यात्रा का रोड मैप तैयार: बीजेपी ने टीमों का किया गठन, 5 संभागों में की जिलेवार नियुक्तियां, जानिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी

बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा

प्रदेश में 2 सितंबर से भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा निकालेगी। यह यात्रा प्रदेश में 15 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी। इसका समापन 25 सितंबर को भोपाल में किया जाएगा। समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। कल होने वाली बैठक में इस यात्रा का रूट फाइनल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि 25 अगस्त के बाद यात्रा का रूट जारी हो सकता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus