अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे सुबह 9:50 बजे पौधारोपण करेंगे। सुबह 10:10 से लेकर 10:30 तक चर्चा के लिए वक्त आरक्षित रखा गया है। सुबह 10:40 से लेकर 11:00 बजे तक मुलाकात के लिए समय आरक्षित है। इसके बाद सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक सीएम हाउस में बैठकों का दौर जारी रहेगा। वहीं सीएम शिवराज शाम 7 बजे स्व सहायता समूह के संकुल स्तरीय संगठनों के अध्यक्षों के साथ चर्चा करेंगे।

सागर संभाग के जिलों की कोर ग्रुप की बैठक

मुख्यमंत्री निवास में आज दिनभर चुनावी बैठकों का दौर जारी रहेगा। सीएम शिवराज खुद लगातार अलग अलग जिलों की कोर कमेटी की बैठक कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ग्वालियर चंबल और महाकौशल के कोर कमेटी के साथ चर्चा कर चुके हैं। सीएम हाउस में आज सागर संभाग के जिलों की कोर ग्रुप की बैठक होगी। जिसमें जिलाध्यक्ष, मौजूदा विधायक, पूर्व मंत्री पूर्व विधायक समेत कोर ग्रुप के कई सदस्य शामिल होंगे। बैठक में चुनावी रणनीति और जिले की जमीनी रिपोर्ट पर चर्चा होगी। सीएम शिवराज आपसी समन्वय जनता के बीच सक्रियता सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार बढ़ाने के निर्देश दे सकते हैं। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी शामिल होंगे।

कर्नाटक में धर्मांतरण विरोधी कानून रद्द करने पर भड़की बीजेपी: MP के संगठन महामंत्री ने ट्वीट कर लिखा- कांग्रेस का असली चेहरा, सावधान!

एमपी में बीजेपी के दिग्गजों का डेरा

केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय पदाधिकारी मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों पर विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत लोकसभा क्षेत्रों में पहुंच रहे है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश और महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार मंदसौर, नीमच दौरे पर रहेंगे। प्रदेश सह प्रभारी और सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया 16, 17 और 18 जून को सीहोर, भोपाल, गुना और राजगढ़ दौरे पर रहेंगे। आम लोगों से मुलाकात, जनसभा में शामिल होंगे। बीजेपी चुनाव से पहले 9 साल के बहाने जनता की नब्ज टटोल रही है।

कांग्रेस और कमलनाथ का हारी हुई सीटों पर फोकस

पीसीसी चीफ कमलनाथ आज बड़वानी जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे 10:30 बजे मंडलम सेक्टर कार्यकर्ताओं से बैठक/ कांग्रेस प्रकोष्ठ और विभागों की बैठक करेंगे। दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। बैठकों के जरिए जिले की स्थिति और जमीनी रिपोर्ट पर चर्चा होगी। कमलनाथ कार्यकर्ताओं को एक्टिव करते हुए टिप्स देंगे।

कांग्रेस का ‘मशाल जुलूस’: बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल, ऊर्जा मंत्री की विधानसभा में शुरू किया चरणबद्ध आंदोलन

mp-morning-news

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus