शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में स्कूलों (MP School New Session) के नए सत्र से पहले नई तैयारी की गई हैं। दरअसल, परिवहन विभाग हादसों को ध्यान में रखते हुए सक्रिय हो गया है। विभाग का स्कूली बसों (School Bus) की सुरक्षा पर पूरा फोकस रहेगा। इसकी कार्ययोजना तैयार की गई हैं। इस संबंध में विभाग ने स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी किया है।
दरअसल, प्रदेश में यात्री बसों के साथ स्कूल बस हादसे सामने आते रहे हैं। इन हादसों को ध्यान में रखकर परिवहन विभाग ने नई तैयारी की है। बच्चों का सफर सुरक्षित करने के लिए विभाग बसों की जांच अभियान चलाएगा। बच्चे ड्राइवर और कंडक्टर के कैबिन में नहीं बैठ सकेंगे।
छोटे बच्चों को लाने ले जाने वाली बसों पर विशेष फोकस किया जाएगा। इसके लिए आरटीओ अभियान चलाकर पैनिक बटन, सीसीटीवी चेक करेगा। सत्र के दौरान ट्रैफिक पुलिस और पुलिस रेंडम चेकिंग करेगी। नया सत्र शुरू होते ही विभाग के उड़नदस्ते रैंडम चैकिंग शुरू करेंगे। विभाग बस के टायर भी चेक करेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक