अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के सतपुड़ा भवन (Satpura Bhawan) 40 घंटे बाद भी सुलग रहा है। बिल्डिंग के चौथे और छठवें मंजिल से फिर से धुआं निकलना शुरू हो गया। फिलहाल दमकल की टीम सुलगी हुई सामग्रियों को बुझाने में जुटी हुई है। वहीं बिल्डिंग में एक साथ ज्यादा लोगों का बैठना खतरे से खाली नहीं है।
दरअसल, सोमवार दोपहर करीब 3 बजे संचनालय सतपुड़ा भवन के तृतीय तल में संचालित आदिम जाति कल्याण विभाग के दफ्तर में संभवत एसी शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। मंगलवार की सुबह तक आग बुझाने का काम जारी रहा। वहीं भवन में आग लगने के करीब 40 घंटे बाद भी धुआं निकल रहा है। बिल्डिंग के अंदर रखी चीजें सुलग रही है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है।
सतपुड़ा भवन अब खतरे से खाली नहीं है। बिल्डिंग में हमेशा अनहोनी होने का डर बना रहेगा। आग लगने से बिल्डिंग के इंफ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान हुआ है। भीषण आग से सीमेंट रॉड और अन्य स्ट्रक्चर के नुकसान होने की आशंका है। भवन के कंक्रीट में 50 प्रतिशत से ज्यादा इंटरनल डैमेज पॉसिबल बताया गया है।
भवन में एक साथ ज्यादा लोगों का बैठना खतरे से खाली नहीं है। बिल्डिंग के पिलर के सरिए तक दिखाई देने लगे हैं, बाहर से प्लास्टर तक उखड़ गया है। फिट चेक रिपोर्ट के बाद ही सतपुड़ा भवन में दफ्तर लगाना संभव हो सकेगा।
वहीं जांच कमेटी बुधवार को फिर सतपुड़ा भवन में निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान ACS होम राजेश राजौरा, PS अर्बन नीरज मंडलोई, ADG फायर आशुतोष राय मौजूद रहे। कमेटी 16 जून को मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपेगी। मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने बताया कि 12 जून को लगी आग के संबंध में गठित जांच समिति द्वारा आज 12:30 बजे सतपुडा भवन के पश्चिम विंग की तीसरी से छठी मंजिल का तीसरी बार दौरा किया गया। कुल 14 सैम्पल फोरेंसिक जांच के लिए एकत्र किए गए, जो राज्य स्तरीय फोरेंसिक साइयन्स लैब्रॉटॉरी, सागर को जांच के लिए भेजे गए। जांच के बाद एकत्रित सैम्पल को सील बंद कर सुरक्षित रखे जाने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि जांच समिति द्वारा कल 7 कर्मचारी अधिकारियों के बयान पंजीबध किए गए थे। आज और कल PWD के E&M विंग के वरिष्ठ इंजीनियर और फायर सेफ्टी इंस्पेक्टर सहित अन्य लगभग 20 कर्मचारी अधिकारियों के बयान पंजीबध किए जाएंगे। कमेटी के द्वारा सतपुड़ा भवन का स्ट्रक्चरल स्ट्रेंक्थ असेस्मेंट करने और भवन के आग से अप्रभावित पूर्वी विंग के कार्यालयों को शुरू करने के संबंध में राज्य शासन को आवश्यक कार्रवाई किए जाने के लिए अवगत कराया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक