राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal) में स्थित सतपुड़ा भवन (Satpura Bhawan) में हुई आगजनी मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। आग लगने के बाद बिल्डिंग भट्टी बन गई थी। तापमान इतना अधिक था कि कांच तक पिघल गए। भवन की पकड़ कमजोर होने की भी आशंका है। सूत्रों के मुताबिक, सतपुड़ा भवन को डिस्मेंटल किया जा सकता है। इस पर अधिकारी मंथन कर रहे हैं। तकनीकी रिपोर्ट के बाद फैसला लिया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि आग से सतपुड़ा भवन का तापमान इतना अधिक था कि कांच पिघल गए। भवन आग की वजह से भट्टी में तब्दील हो गया था। जांच दल को कुछ स्थान पर भवन में पिघला हुआ कांच मिला था। वहीं आगजनी से भवन की पकड़ कमजोर होने का अंदेशा है। जांच टीम को इस बात के बिंदु मिले हैं। पश्चिम विंग की चौथी, पांचवी और छठवीं बिल्डिंग जलकर खाक हो गई। पश्चिम विंग की तीन मंजिल का घ विंग खाक हो गया है। आपको जानकारी के लिए लिए बता दें कि 1700-1800 डिग्री सेल्सियस पर कांच पिघल जाता है। जबकि 2500 डिग्री पर लोहा पिघलता है।

सतपुड़ा पर सियासत: दिग्विजय ने कहा- चुनाव के समय सरकारी कार्यालयों में लगती है आग, 2005 से यह चालू, AAP अध्यक्ष बोलीं- घोटालों-गड़बड़ियों की फाइलें जला दी

डिस्मेंटल पर मंथन

आग की लपटों से सतपुड़ा बिल्डिंग को बड़ा नुकसान होने की जानकारी है। लपटों से भवन कमजोर हो गया है। प्लास्टर दीवारों का साथ छोड़ चुका है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सतपुड़ा भवन को डिस्मेंटल (Satpura Bhawan Dismantle) किया जाएगा। इस पर अधिकारी मंथन कर रहे है। बिल्डिंग की तकनीकी रिपोर्ट (Technical Report) के बाद इस पर फैसला लिया जा सकता है। जांच टीम ने आज सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

गृहमंत्री बोले- भवन का होगा टेक्निकल परीक्षण

अग्निकांड के बाद सतपुड़ा भवन में काम होगा या नहीं, यह भी तय नहीं हुआ है। इस पर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि इमारत का अभी टेक्निकल परीक्षण (Technical Test) होगा। टेक्निकल परीक्षण के बाद यह तय किया जाएगा कि भवन का रिनोवेशन किया जाना है या डिस्मेंटल किया जाएगा।

MP: सतपुड़ा भवन में लगी आग पर मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, कलेक्टर-कमिश्नर और नगर निगम को नोटिस, अज्ञात पर FIR

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus