अजय शर्मा, भोपाल। राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन अग्निकांड को 22 दिन हो गए हैं। अब अग्निकांड का साइड इफेक्ट भी आने लगा है। दरअसल, आग की घटना में स्वास्थ्य विभाग की कई फाइलें जल गई हैं। जिससे अब स्वास्थ्य विभाग अपने कर्मचारियों-अधिकारियों की जानकारियां जुटा रहा है।

सतपुड़ा भवन आग मामले में जांच कमेटी सौंपेगी रिपोर्ट: आग लगने और लापरवाही का होगा खुलासा, आज निकाले जाएंगे बिल्डिंग में बचे दस्तावेज

स्वास्थ्य महकमे ने जिलों के सीएमएचओ, सिविल सिविल सर्जनों, क्षेत्रीय संचालकों व अन्य अधिकारियों से डाटा कलेक्ट करना शुरू किया है। स्वास्थ्य विभाग यह जानकारी जुटा रहा है कि कौन डॉक्टर विदेश गए, किसने अपने पद से इस्तीफा दिया, किसने वीआरएस लिया। इसका सारा रिकॉर्ड जिलों के अधिकारियों से बुलाया जाना शुरू किया गया।

सतपुड़ा भवन की आग से सबक: अब मंत्रालय और विंध्याचल भवन का होगा फायर ऑडिट, उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालय-हॉस्टल को भी ऑडिट के दिए निर्देश

बता दें कि 12 जून को शाम 4 बजे सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल में स्थित टीएडीपी के सहायक आयुक्त वीरेंद्र सिंह के ऑफिस में आग लगी थी। इस घटना में कई फाइलें और फर्नीचर जलकर राक हो गए थे। साथ ही बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है। सीएम के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई थी। जांच टीम की रिपोर्ट में बिजली के लूज कनेक्शन की वजह से आग लगने का खुलासा हुआ था। इस मामले में जमकर सियासत भी हुई थी। कांग्रेस ने इसे साजिश बताया था।

सतपुड़ा भवन को किया जाएगा ध्वस्त! आग से भट्टी बन गई थी बिल्डिंग, पिघल गए कांच, प्लास्टर छोड़ चुके दीवारों का साथ, डिस्मेंटल को लेकर गृहमंत्री ने कही ये बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus