अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाजापुर के गुलाना से स्कूल चलें हम अभियान का शुभारंभ करेंगे। गुलाना में 25 करोड़ की लागत से निर्मित प्रदेश के पहले सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण भी करेंगे। नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की प्रवेशिका का विमोचन और विकास पर्व के तहत विकास कार्यों का लोकार्पण और हितलाभ वितरण करेंगे। राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम शाजापुर के गुलाना में नव-निर्मित सीएम राइज विद्यालय में होगा। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन और आकाशवाणी सहित अन्य संचार माध्यमों पर सुबह 11 बजे से किया जाएगा। सभी जिलों की सभी शासकीय शालाओं में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया जाएगा।
“स्कूल चलें हम अभियान” को जन आंदोलन बनाने की दृष्टि से 17 से 19 जुलाई तक प्रदेश की सभी शासकीय शालाओं में जन-समुदाय की सहभागिता में “भविष्य से भेंट” कार्यक्रम किए जाएंगे। इस दौरान विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध प्रभावशाली, प्रबुद्ध और सम्मानित व्यक्ति, स्थानीय विशिष्ट व्यक्ति आदि प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंट कर अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्हें बेहतर भविष्य गढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। इनके अतिरिक्त अन्य इच्छुक व्यक्ति भी प्रेरक के रूप में सहभागिता कर सकेंगे।
इसके लिए उन्हें https://www.educationportal.mp.gov.in/mpsch/ लिंक के माध्यम से 17 से 19 जुलाई के मध्य अपनी सुविधा से किसी एक दिवस का और शाला का चयन करना होगा। “भविष्य से भेंट” कार्यक्रम में सहभागिता हेतु अब तक 1 लाख 25 हजार से अधिक व्यक्तियों द्वारा एजुकेशन पोर्टल पर अपना पंजीयन किया गया हैं। जिला कलेक्टर के द्वारा जिले के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के समस्त अधिकारियों को 17 जुलाई को एक पीरियड अध्यापन कराने के लिए शाला आवंटित की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान शालाओं में आमंत्रित व्यक्ति विद्यार्थियों को शाला उपयोग की वस्तुएँ जैसे पेन, पेंसिल, कलर बॉक्स, ओरेगामी शीट्स, ज्योमेट्री बॉक्स, स्टेशनरी तथा विभिन्न खेलकूद सामग्री भी भेंट कर सकेंगे।
शिक्षा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश बना रहा नए रिकॉर्ड- CM शिवराज
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में नए रिकॉर्ड बना रहा है। 2003 की तुलना में स्कूली बच्चों का ड्रॉप आउट दर प्राथमिक स्तर पर 15% से घटकर 1.35% और माध्यमिक स्तर पर 24.70% से घटकर 6.36% रह गया है। मेडिकल, इंजीनियरिंग, पोलिटेक्निक में हिंदी भाषा में पढाई शुरू करने वाला देश का पहला राज्य मध्यप्रदेश बना है। स्कूल शिक्षा की रैंकिंग में छलांग लगाकर प्रदेश नंबर 5 पर पहुंचा। एमपी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाले सबसे अग्रणी राज्यों में शामिल है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक