राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में गर्मी ने दस्तक दे दी है। वहीं सरकार ने सत्र 2023-24 में स्कूलों के लिए छुट्टियों की लिस्ट (list of holidays) जारी कर दी गई है। स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने यह आदेश जारी किया है।

शादीशुदा प्रेमिका से जबरन संबंध बनाना चाहता था आशिक: विरोध करने पर मां-बेटी पर किया जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

एक मई ग्रीस्मकालीन अवकाश

एक मई से 15 जून तक विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश (summer vacation) घोषित किया गया है। यानि 45 दिन तक बच्चे मौज उड़ाएंगे। हालांकि शिक्षकों के लिए केवल 9 जून तक अवकाश रहेगा। 9 जून के बाद शिक्षकों को स्कूल जाना पड़ेगा। वहीं 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक दशहरा (नवरात्रि) अवकाश रहेगा। इस बार दीपावली में 6 दिन की छुट्टी मिलेगी। 10 नवंबर से 15 नवंबर तक दीपावली अवकाश घोषित किया गया है। जबकि 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित है।

दर्दनाक घटना: पत्ती तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था किशोर, डाली टूटने पर नीचे गिरा, नुकीली लकड़ी पेट से हुई आर-पार, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला

17 अप्रैल से नवीन सत्र होगा प्रारंभ

आदेश में यह भी बताया गया है कि 17 अप्रैल से नवीन शैक्षाणिक सत्र की शुरुआत होगी। बता दें कि अभी 5 वीं, 6वी, 7वीं, 8वीं, 9वीं और 11 वीं की परीक्षाएं चल रहे हैं, जिसके चलते इस साल 1 अप्रैल से नवीन शैक्षाणिक सत्र 2023-24 शुरू नहीं हो पाया है। 17 अप्रैल से नवीन शैक्षाणिक सत्र शुरू होगा। 30 अप्रैल तक क्लास लगेगी। इसके बाद 01 मई से 15 जून तक ग्राष्मकालीन अवकाश रहेगा।

दिग्विजय बोले- भाजपा में सीएम की शपथ के लिए 7 लोगों ने सिलवाए सूट, लेकिन CM तो कमलनाथ ही बनेंगे, BJP का पलटवार- 15 माह में ही कमलनाथ का सूट उतरवा लेने वाले, फिर सपने दिखा रहे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus