सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना से सांसद निर्वाचित होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की राज्यसभा सीट खाली हो गई है। अब इस रिक्त सीट पर उपचुनाव होंगे। जल्द ही राज्यसभा चुनाव के लिए तारीख का ऐलान किया जाएगा। अगर विधानसभा में संख्या के हिसाब से देखें तो राज्यसभा की यह सीट बीजेपी के खाते में जाते दिख रही है। एक सीट के लिए वैसे तो कई दावेदार है, लेकिन गुना के पूर्व सांसद केपी यादव को पार्टी राज्यसभा भेज सकती है।
Amrawara By-election: बीजेपी और कांग्रेस की तैयारी शुरू, दो दिन Congress विधानसभा प्रभारी करेंगे रायशुमारी, CM के साथ कमलेश और बंटी साहू ने किया मंथन
सूत्रों का कहना है कि भाजपा एक बार फिर जातीय समीकरण को ध्यान में रखकर अपना उम्मीदवार तय करेगी। इस एक सीट के लिए भाजपा के तीन बड़े नेता पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, जयभान सिंह पवैया और पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव के नाम राजनीतिक गलियारे में चल रहे हैं। लेकिन इन सबमे प्रबल दावेदार पूर्व सांसद केपी यादव को ही माना जा रहा है।
सिवनी में आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत: CM मोहन ने घटना पर जताया दुख, पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता के दिए निर्देश
क्यों माना जा रहा केपी यादव को मजबूत दावेदार ?
पूर्व सांसद केपी यादव ओबीसी वर्ग से आते है। यादव का टिकट काटकर इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया गया था। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी रहे केपी यादव 2018 में मुंगावली से विधानसभा का टिकट नहीं मिलने से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा ने उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने उम्मीदवार बनाया था। यादव ने सिंधिया को सवा लाख वोट से हराया था। इसके बाद 2020 में सिंधिया बीजेपी में आ गए थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक