मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। राजधानी में स्थित शासकीय महात्मा गांधी सीएम राइज स्कूल के 7 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। अनुशासनहीनता और नियमों के उल्लंघन के आरोप पर शिक्षकों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया गया था, लेकिन वे नहीं जा रहे थे।

पानी सप्लाई टेंडर घोटाला: EOW ने PHE शाखा के तत्कालीन कार्यपालन यंत्री पर दर्ज की FIR, फर्जी बिल तैयार कर कराया था पेमेंट  

मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में शिक्षकों के बीच कई दिनों से खींचतान चल रही थी। जिसे लेकर उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास भी आवेदन दिए थे। सुनवाई नहीं होने पर वे सीएम तक पहुंच गए। मुख्यमंत्री तक जाना शिक्षकों को महंगा पड़ गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने उनके मांगों की सुनवाई का निराकरण करने के बजाय उन्होंने निलंबित कर दिया।

शिक्षकों ने नियमों का उल्लंघन किया

जारी आदेश में कहा गया कि मुख्यमंत्री के पास जाकर शिक्षकों ने नियमों का उल्लंघन किया है। ये सात शिक्षक सीएम राइज महात्मा गांधी स्कूल के हैं। इन्होंने पदस्थापना से लेकर अन्य मामलों में शिकायत दर्ज कराई थी। यहां सुनवाई नहीं हुई तो इन्होंने मामले में लोक शिक्षण संचालनालय को आवेदन किया। जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो मामले में मुख्यमंत्री आवास जाकर अपनी समस्याओं के बारे में बताया।

World Hypertension Day: कलेक्ट्रेट, NHM कार्यालय समेत विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में शिविर आयोजित, लक्षण, बचाव और उपचार की दी जानकारी

वहीं इसे जिला डीईओ अंजनी कुमार त्रिपाठी ने अनुशासनहीनता करार दिया और स्कूल की सहायक शिक्षक मंजू, परिणीता मालवीय, इंदिरा रानी दुबे, नीलम सिंह, रजनी सैनी, केजी मिश्रा समेत सात को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय शासकीय स्कूल नजीराबाद बैरसिया नियत किया गया है।

suspended- (4) (1)

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H