शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार रात कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें 118 एजेंडों को मंजूरी दी गई है। इस बैठक में 6000 करोड़ की 18 सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इसके साथ ही दो नए जिलों के गठन को भी मंजूरी दी गई है। यह दोनों जिले मैहर और पांढुर्णा हैं। वहीं पांच नई तहसीलों को भी मंजूरी मिली है।

प्रदेश के 52 जिला मुख्यालय पर युवाओं के लिए विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र की स्थापना की स्वीकृति, जनजाति कार्य विभाग अंतर्गत कुल 95 जिसमें 10 नए सीएम राइज विद्यालयों को स्वीकृति, कोटवारों को सेवा मुक्त होने पर 1 लाख की राशि दिए जाने की मंजूरी, सतना जिले से पृथक कर मैहर को नए जिला बनाने की स्वीकृति मिली है।

एशियन गेम्स 2023 में MP के खिलाड़ियों का जलवा, CM शिवराज ने की हौसला अफजाई

कैबिनेट ने भोपाल में संचालित ग्लोबल स्किल्स के समान ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और सागर में भी ग्लोबल स्किल पार्क स्थापित किए जाने की मंजूरी दी है। आहार अनुदान योजना की हितग्राहियों बैगा सहारिया भारिया की बहनों को प्रतिमाह 1250 रुपए के स्थान पर 250 रुपए बढ़ाकर ₹1500 की वृद्धि किए जाने का प्रस्ताव मंजूर किया है। भोपाल में हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल के अतंर्गत कमलापार्क से संत हिरदाराम नगर तक 8 लेन एलिवेटेड कॉरीडोर की मंजूरी मिली है। इसका निर्माण 3 हजार 155 करोड़ की लागत से 6.71 किमी मार्ग का होगा।

9 कल्याण बोर्ड के गठन की स्वीकृति

इसके अलावा कैबिनेट ने 9 कल्याण बोर्ड के गठन की स्वीकृति दी है। जिसमें मध्यप्रदेश विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड, मध्यप्रदेश रजक कल्याण बोर्ड, मध्यप्रदेश स्वर्णकला कल्याण बोर्ड, मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड, मध्य प्रदेश कुश कल्याण बोर्ड, मध्यप्रदेश वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड, मध्यप्रदेश महाराणा प्रताप कल्याण बोर्ड, जय मीनेश कल्याण बोर्ड, मां पूरी बाई कीर कल्याण बोर्ड शामिल है।

5 अक्टूबर महाकाल आरती: घर बैठे यहां कीजिए भगवान महाकाल के दर्शन

8 ग्राम पंचायतें, नगर परिषद और ब्यौहारी बनेगी नगर पालिका

मंत्रि-परिषद द्वारा मंदसौर जिले की ग्राम पंचायत नाहरगढ, बोलिया एवं गांधीसागर, सीधी जिले की ग्राम पंचायत सेमरिया, शाजापुर जिले की ग्राम पंचायत अवन्तिपुर बड़ोदिया एवं गुलाना, सतना जिले की ग्राम सिंहपुर, हरदा जिले की ग्राम पंचायत रहटगांव, को नगर परिषद के रूप में गठन एवं शहडोल जिले की नगर परिषद ब्यौहारी को नगर पालिका परिषद में उन्नयन किये जाने तथा राज्यपाल को प्रेषित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

भवन विकास निगम के 77 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति

शिवराज कैबिनेट ने मध्यप्रदेश भवन विकास निगम के सुचारू संचालन के लिये 77 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति दी है।

कमला पार्क से संत हिरदाराम नगर तक एलिवेटेड कॉरिडोर की स्वीकृति

भोपाल से इंदौर, राजगढ़ एवं पुराने भोपाल में यातायात सुगम करने के लिये 8-लेन मार्ग के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। यह मार्ग कमला पार्क से खानूगांव (होटल इंपिरियल सेबरे के पास) तक 8-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर होगा। खानूगांव के बाद एलिवेटेड कॉरिडोर दो हिस्सों में बट जाएगा। एलिवेटेड कॉरिडोर की पहली शाखा खानूगांव से शुरू होकर भोपाल-इंदौर मार्ग पर संत हिरदाराम नगर के समीप समाप्त होगी, जो सिक्स लेन एलिवेटेड होगी। दूसरी शाखा खानूगांव से शुरू होकर मौजूदा संरेखण पर वर्तमान लेवल का पालन करते हुए लालघाटी चौराहे तक जाएगी, जो 6 लेने होगी। मार्ग का निर्माण हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (HAM) के अंतर्गत किया जावेगा। परियोजना के क्रियान्वयन के लिये 3 हजार 156 करोड़ का अनुमोदन दिया गया।

https://www.youtube.com/watch?v=18PQyDgE0gI

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus