अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज शिवराज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होगी। यह बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। रेत ठेकेदारों को रेत ठेका पूरक अनुबंध निष्पादन की अवधि दिनांक 27 जून तक बढ़ाया जाने को लेकर कैबिनेट बैठक में हरी झंडी मिल सकती है। मध्यप्रदेश विदयुत नियामक आयोग द्वारा दिनांक 28.03.2023 को जारी टैरिफ आदेश से वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु लागू विदयुत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी की मंजूरी, मूंग और उड़द खरीदी को मंडी शुल्क से छूट मिल सकती है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द खरीदी की हो रही है।

इसके अलावा राज्य सांख्यिकी आयोग के गठन उपरांत अध्यक्ष और सदस्य की सेवा शर्तों एवं सुविधाओं में संशोधन, खरगोन, धार, भिंड, बालाघाट, टीकमगढ़ और सीधी जिलों में नवीन चिकित्सा महाविदयालयों की स्थापना की मंजूरी, विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु कल्याण विभाग के संचालनालय एवं अभिकरण का नाम संशोधित करने कार्य (आवंटन) नियम में संशोधन को लेकर चर्चा, विधान सभा क्षेत्र में विकास के लिए विधायक स्वेच्छानुदान राशि बढ़ाई जाने को लेकर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में घोषणा की थी कि अब विधायकों को 75 लाख रुपए क्षेत्र के विकास के लिए दिए जाएंगे, पहले यह राशि 50 लाख रुपये थी।

द.अफ्रीका Vs नामीबिया के चीतों के बीच टेरिटोरियल फाइट! चीता ‘अग्नि’ घायल, डॉक्टरों की टीम कर रही इलाज

मुख्यमंत्री मंत्रियों से करेंगे चर्चा

कैबिनेट से पहले मुख्यमंत्री तमाम मंत्रियों से चर्चा करेंगे। राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा होगी। मंत्रियों को लाड़ली बहना योजना और सीखो कमाओ योजना को लाभान्वितों तक पहुंचाने को लेकर बातचीत होगी। सीएम अन्य योजनाओं पर प्रभार के जिले और गृह जिले में जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम करने को लेकर डिस्कस कर सकते है। प्रदेश में अब बड़े नेताओं के दौरे शुरू हो गए है। अलग अलग जिलों में योजनाओं के कार्यक्रम के जरिये बड़े चेहरे एमपी में सक्रिय रहेंगे। इसे लेकर भी चर्चा होगी।

सीएम का विदिशा दौरा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विदिशा जिले के गंज बासौदा जाएंगे। जहां वे महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। आवासीय भू-अधिकार पत्र का वितरण करेंगे। साथ ही अलग-अलग विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

रोजगार सहायकों का सम्मेलन

प्रदेश के रोजगार सहायकों का आज बड़ा सम्मेलन होगा। मुख्यमंत्री शिवराज भी सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम रोज़गार सहायकों के लिए बड़ी घोषणा कर सकते है। प्रदेश भर से आने वाले 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी शामिल होंगे। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन होगा। मानदेय बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर सम्मेलन में मांग उठेगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बाद अब प्रदेश के रोजगार सहायकों को बड़ी सौगात मिल सकती है। सीएम शिवराज शाम 6 बजे सम्मेलन में शामिल होंगे।

CM शिवराज के खिलाफ पोस्टर लगाने वाले युवक की हुई पहचान: एसपी बोले- जल्द आरोपी को करेंगे गिरफ्तार

संगठन के बड़े पदाधिकारियों का प्रदेश में डेरा

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ आज दतिया और भिंड जिले के दौरे पर रहेंगे। आज सुबह 9.30 बजे दतिया पहुंचकर मां पीतांबरा शक्तिपीठ के दर्शन करेंगे। सुबह 10.40 बजे विकास तीर्थ कार्यक्रम के तहत गामा अखाडा पुलिस लाइन दतिया एयरस्ट्रिप पहुंचेंगे। चुघ दोपहर 2 बजे भिण्ड के मेहगांव में शासकीय सरस्वती स्कूल के पास आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3.30 बजे भिंड विधानसभा के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम 4.30 बजे भिंड शासकीय अस्पताल के सामने महाजनसंपर्क अभियान में शामिल होंगे। चुघ शाम 5.15 बजे संपर्क अभियान के तहत झांसी मोहल्ला पहुंचकर डॉ. गुलाब सिंह किरार से मुलाकात करेंगे। कल मुरैना और ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

कांग्रेस के दिग्गज मैदान में एक्टिव

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह तीन दिवसीय दतिया और ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। जहां वे स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे। अजय सिंह सुबह 10 बजे दतिया पहुंचेंगे। दतिया से 11 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे भांडेर जायेंगे। भांडेर के संस्कृति गार्डन में ब्लाक, मंडलम, सेक्टर के कांग्रेस अध्यक्षों और बीएलए की बैठक में भाग लेंगे। 3 बजे दतिया स्थित गहोई धर्मशाला में कांग्रेस के ब्लाक मंडलम, सेक्टर अध्यक्ष और बीएलए की बैठक लेंगे। कल 11 बजे ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों के ब्लाक प्रमुख, कार्यकर्ताओं, जिला पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं की संयुक्त बैठक लेंगे। दोपहर बाद साढ़े तीन बजे शहर और ग्रामीण जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक लेंगे। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अनुभवी नेताओं को जिम्मेदारी दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus