अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम 12 बजे कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे। 3 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश, 4:30 बजे जन अभियान परिषद की बैठक, 5 बजे मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की बैठक, 5:30 बजे प्रजेंटेशन, केन बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत भू अर्जन, 6:30 बजे 15 अगस्त के सम्बंध में तैयारी बैठक, 6:45 बजे 12 अगस्त, संत रविदास जी के स्मारक के भूमिपूजन की मीटिंग, शाम 7 बजे विकास पर्व, लाडली बहना योजना, लाडली बहना सेना और 10 अगस्त रीवा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक करेंगे।
शिवराज कैबिनेट की बैठक
मंत्रालय में दोपहर 12 बजे शिवराज कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। एक जुलाई 2023 या उसके बाद 35 साल की सेवा पूरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों को चौथा समययान वेतनमान मिल सकता है। वित्त विभाग के प्रस्ताव पर आज कैबिनेट की बैठक में चर्चा होगी। MSME विभाग के औद्योगिक भूमि, भवन आवंटन और प्रबंधन नियम 2021 में संशोधन प्रस्ताव पर चर्चा संभव है।
इसके अंतर्गत SC-ST के उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में 20 प्रतिशत भूखंड देने की योजना, प्रदेश के 6 विकास खंडों में नए ITI खोलने का प्रस्ताव, सीधी में मड़वास और नर्मदापुरम में नई तहसील शिवपुर बनाने का प्रस्ताव, कैबिनेट की बैठक में मध्यप्रदेश में दूरसंचार अवसंरचना की स्थापना को सुगम बनाने के लिए नीति, 2023 और मध्यप्रदेश में दूरसंचार अवसंरचना की स्थापना को सुगम बनाने के लिए दिशा-निर्देश 2023 का अनुमोदन होगा। 4 नए शासकीय महाविद्यालय का प्रस्ताव भी रखा जाएगा।
1 अगस्त महाकाल आरती दर्शन: बाबा महाकाल का भांग, चंदन, आभूषण से दिव्य श्रृंगार
बीजेपी घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक आज
भोपाल में आज घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में चुनाव को लेकर होने वाली घोषणाओं पर चर्चा होगी। एमपी बीजेपी, कांग्रेस की 5 गारंटियों की काट ढूंढेगी। कांग्रेस की चुनावी वादों को काउंटर करने की रणनीति बनेगी। घोषणा पत्र समिति के प्रमुख जयंत मलैया बैठक लेंगे। घोषणा पत्र में मुद्दों को शामिल करने के लिए सुझाव भी लेगी। महिला, नौजवान, किसान और शोषित वंचित वर्गों पर मेन फोकस रहेगा।
आज पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को मिलेगी बड़ी सौगात
सीएम शिवराज आज एक लाख से भी ज्यादा हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत हितलाभ वितरित करेंगे। दोपहर 3 बजे रवींद्र भवन में कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में 70 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया जाएगा। 30 हजार से अधिक हितग्राहियों को 300 करोड़ रूपये की पहली, दूसरी और तीसरी किश्त की राशि सिंगल क्लिक के जरिये वितरित की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज लाभार्थियों से सीधा संवाद भी करेंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हितग्राही शामिल होंगे और कई ज़िलों से वर्चुअली जुड़ेंगे।
पीसीसी चीफ कमलनाथ का दिल्ली दौरा
पीसीसी चीफ कमलनाथ दो दिन से दिल्ली में है। कमलनाथ आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। चुनावी लिहाज से एमपी के राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। कल भी कमलनाथ की शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद देर रात लिस्ट जारी हुई थी। समन्वय बनाने वाले नेताओं को एमपी में फिट किया जाएगा। नेतृत्व से मुलाकात कर जल्द दौरों की डेट फिक्स करने को लेकर भी चर्चा होगी।
आधी आबादी को साधने के लिए BJP का महिला मोर्चा मैदान में
BJP महिला मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी आज और कल प्रदेश प्रवास पर रहेंगे। पदाधिकारी सरकार की जन हितैषी योजनाओं को महिलाओं के बीच में लेकर जाएंगी। संगठनात्मक ज़िलों में प्रवास और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। स्थानीय कॉलेज में जाकर नवमतदाताओं से बातचीत करेंगी। महिला कार्यकर्ताओं के साथ भोजन और बैठक करेंगी। आशा बहू, आंगनबाड़ी सहायिका और उषा कार्यकर्ताओं की बैठक, महिला कार्यकर्ता के निवास पर दोपहर भोजन, महिला लाभार्थी एक करोड़ सेल्फी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यकर्ताओं के साथ बूथ स्तरीय बैठक और कार्यकर्ता के घर रात्रि भोजन का कार्यक्रम भी होगा। विभिन्न क्षेत्रों की प्रभावशाली महिलाओं, ट्रांसजेंडर्स के साथ बैठक भी की जायेगी। इसके जरिये सरकार की योजनाओं को लेकर जानकारी दी जाएगी।
हड़ताल
महिला स्व सहायता समूह की रसोइयों आज से चूल्हा बंद अनिश्चित काल हड़ताल करेंगे। एमपी के आंगनबाड़ियों बच्चों को भोजन और नाश्ता नहीं मिलेगा। महिला स्व सहायता समूह की रसोइयों ने चूल्हा बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान किया है। मानदेय में बढ़ोत्तरी समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदेश भर में स्व सहायता समूह की महिलाएं हड़ताल पर रहेंगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक