सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार की 4 मई यानी कल अहम बैठक होने जा रही है। ये साल प्रदेश के लिए चुनावी साल है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है। कल सुबह 11.30 मंत्रालय हो बैठक होगी। इन पर कैबिनेट की मुहर लगती है तो आम जनता हो काफी फायदा होगा।
इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
एमपी में श्री राम वन गमन पथ न्यास के गठन को मंजूरी मिल सकती है। उच्च न्यायालय मुख्य पीठ जबलपुर और खंडपीठ इंदौर ग्वालियर के प्रत्येक न्यायालय के लिए एक डाटा एंट्री ऑपरेटर (नया पदनाम डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट) के 53 स्थाई पदों के सृजन के संबंध में चर्चा होगी। इसके साथ ही चिकित्सा महाविद्यालय सागर में 100 से 250 एमबीबीएस सीट वृद्धि के लिए प्रशासकीय स्वीकृति हरी झंडी मिल सकती है।
मध्यप्रदेश चिकित्सा शिक्षा राजपत्रित/ अराजपत्रित सेवा भर्ती और पदोन्नति नियम 2023 लागू किया जाएगा। ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की साधिकार समिति की 58 बैठक में लिए गए निर्णय का मंत्री परिषद के समक्ष प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। नगरीय विकास और आवास विभाग के अंतर्गत राज्य स्तर पर ई-नगरपालिका 2.0 पोर्टल का विकास क्रियान्वयन और संचालन के संबंध में चर्चा होगी। मंदसौर जिले में मल्हारगढ़ तहसील में अनुविभाग की स्थापना पर चर्चा किए जाएंगे।
एमपीः शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, बाढ़ पीड़ितों को जारी होगी राहत राशि, सीएम आज दिल्ली दौरे पर
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक