शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा सत्र से पहले आज सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक हुई। जिसमें सबसे पहले सीधी बस दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद मीटिंग शुरू हुई। इस दौरान कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Chief Minister Ladli Bahna Yojana) पर मुहर लगी।

अनोखी शादीः उड़न खटोला में नई दुल्हन को लेकर गांव पहुंचा दूल्हा, पिता की ख्वाहिश को बेटे ने किया पूरा

कैबिनेट में हुए फैसले की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बहनों के सशक्तिकरण के लिए, महिला सशक्तिकरण के लिए, आज हमारी कैबिनेट ने बहुत ऐतिहासिक फैसला किया है। आज मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को अनुमोदित किया है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में किसी भी वर्ग किसी भी जाति की बहन हो उसे योजना का लाभ मिलेगा। जिनकी उम्र 23 साल से ज्यादा की होगी उनके खाते में ₹1000 प्रतिमाह डाला जाएगा। 60 साल से ऊपर की उम्र के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना लागू है। लेकिन वह अभी ₹600 मिलती है। उसमें ये राशि जोड़कर उन्हें ₹1000 न्यूनतम करेंगे। 60 साल से ऊपर की बहनों को भी एक हजार रुपए मिलेंगे। 5 मार्च को इस योजना को लांच करेंगे। होली और रंग पंचमी के बाद 15 मार्च से आवेदन भरे जाएंगे।

10 साल तक आदिवासी युवती से रेप, 15 बार कराया अबॉर्शन: पूर्व सरपंच के बेटे ने शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण, पीड़िता ने जुड़वा बच्चों को भी दिया था जन्म

सीएम ने बताया यह आवेदन बहुत सरल है, इसके लिए बहनों को कहीं नहीं जाना है। उनके गांव में ही आवेदन भरवाने के लिए टीम आएगी। फार्म भरवाने में सहायता के लिए भी हमारे प्रशासनिक कर्मचारी के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। मार्च-अप्रैल में यह आवेदन भरने का काम पूरा हो जाएगा। शहरों के वार्ड में भी, नगर पंचायतों में वार्ड छोटे हैं तो एक ही शिविर लगाएंगे। अगर महानगरों में वार्ड बड़े हैं तो आवेदन भरने के लिए वार्ड का विभाजन करके भी शिविर लगाए जाएंगे।सहजता और आसानी से बहने अपना आवेदन भर सकें इसकी पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। मुझे पूरा विश्वास है कि बहन इस पैसे का उपयोग परिवार को सशक्त करने में ही करेंगी, परिवार की बेहतरी के लिए करेंगी।

MP; पुलिसकर्मी ने किया सुसाइड: गोली मारकर खत्म की जीवन लीला, थर्मल पावर प्लांट में थे तैनात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus