भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर राजधानी भोपाल में 23 मार्च को विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमे सरकार अपने तीन साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी। मिली जानकारी के मुताबिक सभी विभाग प्रमुखों से पिछले तीन साल में किए गए कार्यों के रिपोर्ट कार्ड तलब किये गए हैं।

MP: होली की पार्टियों पर हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल की चेतावनी, कहा- चेकिंग के दौरान ना मिले कोई मुस्लिम, वरना आयोजकों पर दर्ज कराई जाएगी FIR

जानकारी के मुताबिक यह रिपोर्ट कार्ड राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को मिलाकर बनाया जाएगा। जिसमें सभी विभागों के विकास कार्यों के कार्ड भी जारी किए जाएंगे। इनमें राजस्व, कृषि, स्वास्थ्य, उद्योग, चिकित्सा विभाग के साथ अन्य विभाग शामिल है। वहीं राजस्व प्राप्ति की रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण में कितने हितग्राहियों को लाभ मिला है इसकी भी सूची जारी की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज PM मोदी के कार्यकाल में विकास कार्यों के बारे में बताएंगे। बता दें कि कमलनाथ सरकार को गिराकर 23 मार्च 2020 को शिवराज सरकार अस्तित्व में आई थी।

MP: BSF जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत, कमांडर पत्नी ने उच्च अधिकारियों से की जांच की मांग

केंद्र की योजनाओं का मप्र को कितना मिला लाभ मिला, बताएगी सरकार

केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं का मध्य प्रदेश की जनता को कितना लाभ मिला है। इसकी जानकारी भी एकत्र की जा रही है। मुख्यमंत्री चौहान, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों के बारे में बताएंगे।

MP में खेली गई ‘खून की होली’: मंडला में मामूली विवाद पर शराबी दामाद ने सास-ससुर को उतारा मौत के घाट, नर्मदापुरम में बुजुर्ग महिला से लूट के बाद हत्या

वहीं आदिवासियों के अधिकार बढ़़ाने के लिए प्रदेश में पेसा नियम लागू किया गया है। इससे आदिवासियों के जीवन में आए बदलाव के बारे में मुख्यमंत्री बताएंगे। इस वर्ष आदिवासियों को फोकस कर चुनाव लड़ा जाना है। ऐसे में मुख्यमंत्री आदिवासियों को साधने के लिए नई घोषणाएं कर सकते हैं।

SHIVRAJ SINGH