शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से घिनौनी करतूत सामने आई है। जहां एक मॉल में महिला कपड़े बदल रही थी। इस दौरान दुकानदार ने उसका वीडियो बना लिया। महिला ने इसकी शिकायत थाने में की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह पूरा मामला एमपी नगर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, 40 वर्षीय महिला ने डीबी मॉल में दुकानदार प्रशांत पवार के खिलाफ शिकायत की है। जिसमें उसने दुकान में कपड़ा बदलते समय दुकानदार पर वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। बताया गया कि महिला डीबी मॉल में कपड़े खरीदने गई थी।

ये भी पढ़ें: Sex Racket का पर्दाफाश: होटल में सजा था जिस्मों का बाजार, 3 लड़कियों के साथ पकड़ाए तीन लड़के

महिला का आरोप है कि वह मॉल में कपड़ा लेने पहुंची थी। कपड़ा ट्रायल करने के लिए वह चेंजिंग रूम में गई। वह कपड़ा बदल रही थी, इस दौरान दुकानदार उसका वीडियो बनाने लगा। पीड़िता ने इसका विरोध किया और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। एमपी नगर पुलिस ने महिला की शिकायत पर FIR दर्ज की है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: शादी की जिद पर महिला को जिंदा जलायाः पेट्रोल डालते युवक खुद भी झुलसा, शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कर देती, तो यह नौबत नहीं आती

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m