शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बहुचर्चित कपिल शर्मा हत्याकांड का कातिल अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है। 12 से ज्यादा दिन बीतने के बाद भी कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। वहीं इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया है।
भोपाल के कपिल शर्मा हत्याकांड मामले में एडिशनल एसपी नीरज चौरसिया की अध्यक्षता SIT का गठन किया गया है। जिसमें एक SDOP, 2 टीआई, सायबर के एक सब इंस्पेक्टर को शामिल किया गया है। टीम को हर हफ्ते रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए है। फिलहाल करीबियों, परिजनों और रिश्तेदारों से लगातार पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा हत्याकांड: पति के दोस्त से ही इश्क लड़ा रही थी पत्नी, पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
कपिल शर्मा का कातिल अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। 12 से ज्यादा दिन बीतने के बाद कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। वहीं इस मामले में पुलिस ने चुप्पी साध ली। पुलिस सिर्फ जल्द मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है, लेकिन अब भी हत्याकांड की गुत्थी रहस्यमयी बनी हुई है। धोखा, दोस्ती और लव एंगल ने मामले को और भी पेचीदा बना दिया है।
कार में मिली थी लाश
गौरतलब है कि कपिल शर्मा का शव सूखी सेवनिया इलाके में एक फार्म हाउस के पास उनकी कार में मिला था। उनका गला धारदार हथियार से रेता गया था। इस हत्याकांड ने पूरे भोपाल में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की हैं, लेकिन कातिल अब तक फरार है। न तो मुख्य आरोपी की पहचान हो सकी है।
ये भी पढ़ें: जिला अस्पताल की घोर लापरवाही: डॉक्टर ने कहा- बच्चा मर चुका है, अबॉर्शन करना पड़ेगा, फिर प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे परिजन, स्वस्थ बच्चे का हुआ जन्म
पति के दोस्त से पत्नी का अफेयर
पुलिस को पता चला है कि कपिल शर्मा की पत्नी ऋचा शर्मा का तरुण नामक युवक के साथ अफेयर था। हैरानी की बात यह है कि तरुण, मृतक कपिल शर्मा का पुराना दोस्त बताया जा रहा है। पुलिस ने ऋचा शर्मा से लंबी पूछताछ की, जिसमें कई अहम खुलासे हुए। इसके अलावा, कपिल का एक और करीबी दीपक कुशवाहा भी पुलिस के शक के घेरे में है। दीपक से अब तक तीन से ज्यादा बार पूछताछ हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें